खबर लहरिया ताजा खबरें सऊदी अरब से बाँदा क्यों पहुंचे वोटर? एक वोट की कीमत पलायन करे मजदूर की जबानी सुनिए

सऊदी अरब से बाँदा क्यों पहुंचे वोटर? एक वोट की कीमत पलायन करे मजदूर की जबानी सुनिए

लोकसभा चुनाव की वोटिंग अब ख़त्म हो चुकी है और लोगों को है अपने प्रधानमन्त्री का इंतजार. लेकिन इस वोटिंग में कुछ नया और अलग सी हलचल थी. तभी तो हमारी टीम बाँदा जिले के हुसैनपुर और नहरी गाँव पहुंची वोटरों की उत्सुकता को जानने. क्योकि बाँदा के डी एम ने 90 प्लस अभियान चलाया था और इस काम में टीचर से लेकर बच्चों तक को लगाया था हाँ ये और बात है कि बच्चे धुप में अपनी क़तर और हाथ में नारा लिखा पेपर लेकर घूम रहे थे जिन्हें चुनाव का मतलब भी नहीं पता खैर. इसके बावजूद बाँदा में मात्र 60.79% मतदान हो पाए. हम जब बाँदा जिले के नहरी गाँव पहुंचे तो वहां ग्वालियर से लगभग 20 परिवार वोट डालने आये थे. इस लिए नहीं कि उन्हें वोट करने कि उत्सुकता थी बल्कि इस लिए क्योकि उन्हें कहा गया था की अगर आप वोट डालने नहीं आये तो आपका नाम राशन कार्ड या सरकारी सुविधा की लिस्ट से काट दिया जाएगा. लोग जैसे तैसे अपनी छुट्टी ले वोट करने पहुंचे लेकिन कई लोगों के नाम वोटरलिस्ट में थे ही नहीं उस पर कोई इस बात कि जिम्मेदारी नहीं लिए. और मायूस वोटर वापस अपने काम पर लौट गएँ.