खबर लहरिया जवानी दीवानी वाराणसी: कैसे करें आत्मरक्षा? बालिका जागरूकता अभियान में दिए गये टिप्स

वाराणसी: कैसे करें आत्मरक्षा? बालिका जागरूकता अभियान में दिए गये टिप्स

जिला वाराणसी आर्य महिला इंटर कॉलेज में दिनांक 1 जुलाई को बालिका जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें डीएम सीओ एसएसपी आनंद कुलकर्णी स्कूल के प्रधानाध्यापक छात्र मौजूद थे लोगों के अंदर एक अलग उमंग और उत्साह दिख रहा था| बच्चियों में अपनी बचाव हेतु वहां पर जो कराटे की टीम आई थी उनसे सीखा भी उनका कहना था कि हम किस तरह से अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकते हैं क्योंकि जिस तरह से आज का महिलाओं और छोटी बच्चियों बड़ी लड़कियों के साथ घटनाएं घटित हो रही हैं और हम इसको आप उनके डिपेंडेड उनको बना सके और उन्हें किस तरह से अपने बचाव के लिए उन्हें सिखाया जा सके यह सारी चीजें बताया जा रहा है जिसमें डीएम का बयान था कि अंबालिका महिलाओं बच्चियों के लिए 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलेगा गुड टच बैठ टच के बारे में जाना।