खबर लहरिया आवास वाराणसी: तेज़ बारिश में गिरा घर, 6 लोग मिट्टी केनीचे दबे

वाराणसी: तेज़ बारिश में गिरा घर, 6 लोग मिट्टी केनीचे दबे

12 अगस्त को हुए तेज़ बारिश के कारण वाराणसी जिले के फूलपुर गांव में एक कच्चा माकन गिर गया। जिसमे एक ही घर के 6 लोग दब गये है. हालांकि किसी व्यक्ति को ज्यादा चोटें नहीं आई है लेकिन घर में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया। इतना ही नहीं बिजली का तार टूटने से पुरे घर में करंट भी उतर आया है

जिला वाराणसी ब्लॉक चिरईगावँ गावँ फूलपुर मे आज बारिश से गिरा कच्चा मकान इस मकान के सिवा नही था और कोई घर प्रशासन के मदद से निकाला गया |

यहा के लोगो का कहना है कि एक ही घर है हमारे पास और हमारे पास आथीक कमाई नही था कि घर बनवाये आज सुबह इसी घर मे छ लोग सोये थे और जब यह मकान गिरा तो बिजली का तार भी टुट गया और करंट उतर गया किसी तरह तो दो लोग आये बाहर और चार लोग इसी मे फसे थे तब एक सौ बारह पर सुचना दिया और सुचना पाकर पहुची चौबेपुर थाना कि फ़ोर्स और बिजली लिभाग के लोगो ने बिजली काटी और सबको सुरक्षा के साथ निकाला गया और इसी घर मे रखे खाने पीने की सामाग्रीरह भी दब गई गेहुँ चावल भी नष्ट हुआ |

अधिकारी लेखपाल सुनिल कुमार का कहना है कि सुचना पाकर गये थे और रिपोर्ट बनाये है जो भी होगा सरकार के तरफ से आर्थिक मदद दिया जायेगा |