खबर लहरिया Blog तुलसी स्मारक: वीरानी पड़ी चित्रकूट की ऐतिहासिक धरोहर

तुलसी स्मारक: वीरानी पड़ी चित्रकूट की ऐतिहासिक धरोहर

चित्रकूट जिले के राजापुर कस्बे में ऐतिहासिक तुलसी स्मारक है यहाँ तुलसी दास के नाम पर जन्म कुटीर आदि कई भवन आज भी उनकी पहचान में बने है यहाँ पर लोग दूर – दूर से आते है तुसलीदास की प्रतिमा का दर्शन करने लेकिन यहाँ देखा जाए तो किसी भी प्रकार का कोई विकास नहीं है ना ही कोई साफ़ -सफाई है नहीं कोई रैन बसेरा है |

जिससे आने वाले पर्यटन रुक सकेनहीं कोई पक्की सड़क बनी है नहीं कोई पानी की सुविधा है नहीं कोई शौचालय का निर्माण कराया गया है यहाँ के लोगों का आरोप है की इस बारे में कई बार विधायक जी से कहा गया है लेकिन कोई देखने तक नहीं आता है ना किसी ने आज तक कोई विकास कराया है अगर यहाँ पर सुविधा हो जाए तो आने वाले परिवतन की संख्या बढ़ सकती है और उनके लिए काफी अच्छा होगा क्यूंकि यह एक जगह काफी फेमस है आने वाले समय में यह पर्यटन का निवास काफी हो सकता है