खबर लहरिया ताजा खबरें #HandwashChallenge कोरोना से जंग के लिए ग्रामीणों ने लिया हैंडवॉश चैलेंज

#HandwashChallenge कोरोना से जंग के लिए ग्रामीणों ने लिया हैंडवॉश चैलेंज

कोरोना से जंग के लिए ग्रामीणों ने लिया हैंडवॉश चैलेंज कोरोना से बचने के लिए हाथ धोना सबसे कारगर तरीकों में से एक है। ऐसे में चित्रकूट जिले के गाँव मिदरवाहा में लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग में हैंडवॉश चैलेंज लिया है। लोगों का कहना है कि हम लोग पहले हैंडवॉश तो नहीं करते थे कभी निरमा साबुन से हाथ धो लिया करते थे।

हमारे यहां डॉक्टर ने हैंड वॉश करना सिखाया था तो उसके बारे में हमें और भी काफी जानकारी हुई कि हमें हैंडवॉश किस तरह से करना चाहिए, और क्यों करना चाहिए। और करना क्यों जरूरी है। इस समय कोरोना महामारी जैसी बीमारी चल रही है तो हम लोगों को हैंड वॉश करना बहुत जरूरी है। जिसमें काफी महिलाओं और लड़कियों ने भी हैंड वाश किया था। डॉक्टर जय का कहना था कि आज दिन में करीब 40,0000 लोगों ने जरूर हैंड वाश किया होगा क्योंकि कोरोना से बचना है तो हैंडवास करना जरुरी है।