खबर लहरिया जिला हमीरपुर: बनने से पहले ही कूड़े के ढेर में तब्दील हुआ कूड़ा प्लांट

हमीरपुर: बनने से पहले ही कूड़े के ढेर में तब्दील हुआ कूड़ा प्लांट

हमीरपुर जिले के भरवा सुमेरपुर ब्लाक में सरकार द्वारा कूड़ा प्लांट बनाने का आदेश प्राप्त हुआ था इसके चलते यहां के ईओ ने ठेकेदारों को यह काम दिया। ठेकेदारों की भ्रष्टाचार और घूसखोरी के लिए कूड़ा प्लांट जैसे जगहों को भी नहीं छोड़ा और वहां पर भी बेकार मटेरियल और बेकार समान लगाकर उसे तैयार करने की कोशिश की जिसके चलते हवा का एक झोंका आने पर वह कूड़े प्लांट का टीन सेट गिर गया।

ये भी देखें – हमीरपुर : बुंदेलखंड का सबसे बड़ा महोत्सव ‘तीजा मेला’

Hamirpur news, before construction the garbage plant turned into a pile of garbage

                                                कूड़े का ढेर बना कूड़ा प्लांट

हमने वहां के कुछ लोगों से बात किया तो उनका कहना है कि यह बनते-बनते ही हवा के झोंके पर गिर गया था गिरने पर भी इसे देखने के लिए कोई नहीं आया। दो तीन टीन उड़कर इधर-उधर भी चली गई थी। इस तरह से सरकार अपना पैसा बर्बाद कर रही है बस। नगरपालिका के कूड़ा गाड़ी कहीं पर भी किसी भी एरिया में कूड़ा डाल देती है उसका एक सही स्थान नहीं है जहां पर वह कूड़ा डाल सके।

ये भी देखें – ???? Whatsapp ग्रुप में जुड़ने से कैसे बचें? | Technical Gupshup

हमने इसके चलते भरवा सुमेरपुर ब्लाक के अंतर्गत नगर पालिका में बैठे हुए हो ईओ कुल कमलेश सर से बात करने की पूरी कोशिश की। पर उन्होंने बात करने से साफ मना कर दिया उन्होंने कहा कि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है। कृपया करके आप कैमरा ना चलाएं।

इससे तो यह पता चलता है कि काम सिर्फ कागजी बातें हैं जमीनी स्तर पर तो कुछ नहीं है ही नहीं विकास सिर्फ और सिर्फ किताबी बातों हैं जमीनी स्तर पर अभी भी विकास के नाम पर भरुआ सुमेरपुर ब्लाक बहुत पीछे हैं।

ये भी देखें – वाराणसी : बाढ़ पीड़ितों को बांटी गयी राहत सामग्री

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journal   ism, subscribe to our  premium product KL Hatke