खबर लहरिया जिला रामपुर : उत्तर प्रदेश का सबसे सुन्दर पर्यटन स्थल,’कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार’

रामपुर : उत्तर प्रदेश का सबसे सुन्दर पर्यटन स्थल,’कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार’

हमारा देश सुन्दर पर्यटन स्थलों और अनोखी चीज़ों लिए बहुत प्रसिद्द है। नवाबों की नगरी कहे जाने वाले जिला रामपुर में ‘कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार’ नाम से उत्तर प्रदेश नगर विकास मंत्रालय द्वारा एक झील का निर्माण किया गया हैं। यह पर्यटन स्थल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

know about the most beautiful tourist destination of Uttar Pradesh, 'Kasturba Gandhi Bird Sanctuary'

ये भी देखें – बिहार का तेलहर कुंड, यहाँ हरियाली भी है और सुकून भी
know about the most beautiful tourist destination of Uttar Pradesh, 'Kasturba Gandhi Bird Sanctuary'

पक्षी विहार में खूबसूरत झील के अलावा और भी कई चीज़े बनायीं गयी हैं, जैसे ऐतिहासिक स्थल जिसमे लोटस टेंपल,ताजमहल, क़ुतुब मीनार,और इंडिया गेट शामिल हैं। बच्चों के खेलने के लिए भी झूलों का प्रबंध किया गया हैं साथ ही अन्य खाने-पीने के स्टाल्स भी वहाँ पर स्थित हैं।

know about the most beautiful tourist destination of Uttar Pradesh, 'Kasturba Gandhi Bird Sanctuary'

जिन बड़ी और प्रसिद्द ऐतिहासिक इमारतों को देखने लोग दूर-दूर तक जाया करते थे, अब वह इस पक्षी विहार मे उन सारी इमारतों को देख सकते हैं और इनका आनंद ले सकते है। यहाँ का टिकट भी मात्र 20 रुपय ही हैं।

ये भी देखें – बिहार की सोन भंडार गुफा के पीछे क्या है रहस्यमयी कहानी? आइए जानते हैं

know about the most beautiful tourist destination of Uttar Pradesh, 'Kasturba Gandhi Bird Sanctuary'

इस पक्षी विहार को बनाने में करोड़ों रुपए की लागत आई हैं और इसका निर्माण मौहम्मद आबिद हुसैन के संचालन में किया गया हैं। इस पक्षी विहार को उत्तर प्रदेश में अबतक का सबसे सुन्दर पर्यटन स्थल कहा जा रहा है।

ये भी देखें – जानिये ग्वालियर के किले के बारे में

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journal   ism, subscribe to our  premium product KL Hatke