खबर लहरिया जिला वृक्षारोपण के नाम पर सेल्फी की भेंट चढ़ रहे पौधे, राजनीति रस राय

वृक्षारोपण के नाम पर सेल्फी की भेंट चढ़ रहे पौधे, राजनीति रस राय

शॉट 1- नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ मीरा देवी, खबर लहरिया की ब्यूरो चीफ। मेरे शो राजनीति रस राय में आपका बहुत बहुत स्वागत है। मैं फिर हाज़िर हूँ आप सबके साथ राजनीतिक चर्चा करने के लिए। इस समय वृक्षारोपण का समय चलते देख नेताओं और समाजसेवीयो का सेल्फी सेल्फी खेल शुरू है। आज तक मैंने किसी भी नेता या समाजसेवियों को नहीं देखा जो पेड़ को बड़ा करके सेल्फी डाला हो? क्योकि पेड़ लगाना बड़ी बात नहीं है उसकी सुरक्षा करके उसको तैयार करना बड़ी बात है।

शॉट 2- जब मध्य प्रदेश के जंगल बक्सवाहा को खत्म करने की बात चल रही हो तब वृक्षारोपण करना बेमानी है। सरकार, आपको क्या लगता है कि यह सब जानता नहीं समझती है? 4 जुलाई 2021 को वन महोत्सव मनाकर पौधारोपण किया जाता है फिर पूरे सप्ताह मतलब 1-7 जुलाई तक वृक्षारोपण सप्ताह मनाया जाता है। करोड़ों में पौधा लगाने का लक्ष्य रखा जाता है। यह सब किस लिए, क्यों जनता को गुमराह किया जा रहा है? क्यों पैसा पैसा खेल रहे हो?

शॉट 3- वृक्षारोपण करने के लिए मौजूद सरकार की सराहना करना तो बनता है। योगी सरकार में हर साल रिकॉर्ड पौधरोपण हुआ है। रिकॉर्ड पौधरोपण के कारण पिछले चार साल में उत्तर प्रदेश में वनावरण और वृक्षावरण दोनों में वृद्धि हुई है। फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की स्टेट फारेस्ट रिपोर्ट 2019 के अनुसार उत्तर प्रदेश में 2017 की तुलना में वनावरण में 127 किलोमीटर की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश का वृक्षावरण राष्ट्रीय औसत 2.89 फीसद की तुलना में 3.05 फीसद है।

शॉट 4- आइये एक नजर डालते हैं इस पौधारोपण महाअभियान के लक्ष्य पर। पूर्व सरकारों ने वृक्षारोपण कराया लेकिन जब से बीजेपी की सरकार है तब से हर साल वृक्षारोपण का एक बड़ा लक्ष्य रखा जाता है। अगर हम देखें तो 2019 में 22 करोड़, 2020 में 25 करोड़ तो 2021 में 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। फिर पूंछना तो बनता है न कि इतने साल से लगाये जा रहे पौधे कहां हैं? दूर न जाये सिर्फ बुंदेलखंड को ही देख लीजिए। क्यों यह क्षेत्र सूखा, ओलावृष्टि, अतिवृष्टि की मार हर साल झेलता है? क्योंकि यहां नियमित बारिश नहीं होती।

शॉट 5- मैं बताती हूँ कि कुछ को छोड़कर सारे सूख गए। मैंने उन जगहों पर जाके रिपोर्टिंग की है जहां पर ये वृक्षारोपण किये जाने का दावा किया गया है। मेरी रिपोर्टिंग और लोगों से बातचीत करने पर एक बात कहने का मन करता है, कि साहब! राजनीति चमकाने और सरकारी धन का दुरुपयोग करने नहीं प्रकृति सुधारने के लिए वृक्षारोपण करिये। ताकि आने वाली पीढियां एक एक सांस लेने को मोहताज़ न होवें।

शॉट 6- साथियों इन्हीं विचारों के साथ मैं लेती हूं विदा, अगली बार फिर आउंगी एक नए मुद्दे के साथ। अगर ये चर्चा पसन्द आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। लाइक और कमेंट करें। अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें। बेल आइकॉन दबाना बिल्कुल न भूलें ताकि सबसे पहले हर वीडियो का नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंचे। अभी के लिए बस इतना ही, सबको नमस्कार!

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।