खबर लहरिया Blog टीकमगढ़: बारिश में मुसीबत झेलने वालों की कहानी, उनकी ही जुबानी

टीकमगढ़: बारिश में मुसीबत झेलने वालों की कहानी, उनकी ही जुबानी

टीकमगढ़ जिले में कई लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं l एक घर में कई-कई लोगों का गुजारा करना मुस्किल हो रहा है और इस बरसात में डर बना रहता है की सोते वक्त कहीं कोई हादसा न हो जाएl इसी चिंता में कई-कई रात बिना सोये ही गुजर रही है l

आवास टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत नादिया में लोगों को नहीं मिले प्रधानमंत्री आवास! योजना से वंचित लोग इस बारिश के मौसम में बहुत परेशान हैंl क्योंकि उनके कच्चे घर की छत टपकती हैl और परिवार संग उसमें रहा नहीं जाता l

घर से टपक रहा पानी कैसे बीते जिंदगानी-ग्रामीण

कुसुम बंशकार ने बताया की घर टूटे हैं तो गर्मियों में दिक्कत नहीं होती थी बाहर सो जाते थे लेकिन बरसात में मजबूरन उसी घर में सोना पड़ेगाl कभी भी घर गिर सकता है और जनहानि हो सकती हैl

स्थानीय निवासी मुर्गा आदिवासी ने बताया है कि उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला जबकि वह आवास के पात्र हैं l कच्चा खपरैल का घर है जिसमें घर में 6 सदस्य, दो लड़का दो बहू और वह पति-पत्नी रहते हैं l बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैl और यही सब दिक्कतों की वजह से वह बाहर पलायन करने चले जाते हैं जैसे दिल्ली, ग्वालियर, आगरा और अन्य जगह जाकर अपना गुजारा कहते हैं, लेकिन जब गहर आते हैं तो फिर वही दिक्कत होती है l अगर एक आवास मिल जाता तो रहने की जगह हो जातीl

एक घर में 6 लोगों का नहीं होता गुजारा

आवास मुलुवा आदिवासी बताते है कि वह आदिवासी हैं और इतने सक्षम नहीं हैं कि अपने हाथों से ही घर बना लेंl अगर इतने सक्षम होते तो बना लेते और सरकार के भरोसे न रहना पड़ताl सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती है l घर में 6 सदस्य हैं और उसी में मेहमान भी आ जाते हैं तो रहने में बहुत दिक्कत होती है l कभी-कभी तो बैठे ही बैठे रात गुजारनी पड़ती है क्योंकि जब बरसात में चारों ओर से पानी गिरता है तो घरों में पानी भर जाता है l राशन पानी होता है वह इधर से उधर उठाकर उधर रखना पड़ता हैl

मुलुवा आदिवासी ने कई बार और सरपंच और सिक्रेटरी से मांग की उन्होंने फ़ार्म भरवा दिया लेकिन पता नहीं चला की क्या हुआ उस फार्म काl वह बताते हैं की उनके गाँव में कई ऐसे परिवार हैं जिनको आवास मिले हैं और इनका भी साथ में फ़ार्म भरा था लेकिन इन्हें नहीं मिला हैl सिर्फ आश्वासन मिला है की आवास मिलेगाl

सर्वे लिस्ट में है लोगों के नाम, मिलेगा आवास

सचिव संजय जैन ग्राम पंचायत नादिया ने बताया है कि उनकी ग्राम पंचायत में लगभग 75 आवास बन चुके हैं जिसमें सभी समुदाय के लोग आते हैंl और अभी 6-7 आवासों पर काम जारी हैl जो नाम आपके द्वारा बताया गया है उनका 1 साल पहले सर्वे कराया गया था और उन लोगों के आवास प्लस में नाम जोड़ दिए गए हैंl लगभग 115 लोगों के नाम जुड़े हुए हैं जिसमें सभी समुदाय के लोग हैंl जैसे ही शासन के द्वारा आवास प्लस की सूची प्राप्त होगी वैसे ही उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगाl

इस खबर की रिपोर्टिंग रीना द्वारा की गयी है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।