खबर लहरिया जिला ललितपुर: सही देखभाल ना मिलने से, रोज़ होती है पांच से छह गायों की मौत

ललितपुर: सही देखभाल ना मिलने से, रोज़ होती है पांच से छह गायों की मौत

जिला ललितपुर गांव कल्याणपुरा के लोग आज 22 दिसंबर 2020 को जिला अधिकारी दिनेश कुमार के पास गायों की देखभाल में कमी को लेकर ज्ञापन सौंपने आये थे। गांव वालों का कहना है कि गांव में गायों के रहने के लिए गौशाला तो है लेकिन जिस तरह से गौशाला में गायों की देखभाल की जानी चाहिए। वैसे उनका ख्याल नहीं रखा जाता। जिसे देखकर वह काफी परेशान हैं।

लोगों का कहना है कि गौशालाओं में गायों का भरन-पोषण सही से नहीं होता। जिसकी वजह से हर दिन पांच से छह गायों की मौत हो जाती हैं। लोगों की डीएम से यही मांग है कि गायों की उचित देखभाल पर ध्यान दिया जाए। जिला अधिकारी दिनेश कुमार ने लोगों को तीन दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। यूं तो गायों को माता का दर्जा दिया जाता है।

लेकिन उनकी माता की तरह देखभाल तक नहीं की जाती। कभी दिल करता है तो उन्हें रोटी दे देते हैं नहीं तो गाय को माता कहने वाले लोगों को उसकी याद तक नहीं आती। गांव वालों द्वारा यहां गायों की देखभाल के लिए चिंता दिखाने के साथ-साथ उसके लिए उचित देखभाल की मांग करना, हृदयपूर्ण हैं। सवाल यही रहेगा कि जिला अधिकारी द्वारा तीन दिन में चीजों का समाधान किया जाता है या नहीं। साथ ही गायों की उचित देखभाल करने की ज़िम्मेदारी को पूरी तरह से निभाया जाता है या नहीं।