खबर लहरिया खेल हॉ जी FAU-G! सबसे बड़े खिलाड़ी का PUBG खिलाड़ियों पर वार

हॉ जी FAU-G! सबसे बड़े खिलाड़ी का PUBG खिलाड़ियों पर वार

जब पब्जी हुआ बैन, तो देखिये बच्चे कैसे हुए बैचैन जब से स्मार्ट फोन चले हैं काफी बदलाव आया लोगो की जिन्दगी मे। चाहे वो ऑफिसियल काम हो या मनोरंजन हो या अन्य काम हो लोगो के दिनचर्या में काफी तरक्की हुई है . मनोरंजन की बात करू तो पबजी गेम बहुत पापूलर रहा इसे यूथ बहुत पसंद करते है |

इस गेम को ज्यादातर लडके ही खेलते थे लडकियों बहुत कम इसे खेलती थी वो परिवार से छिप कर और वो भी आनलाइन किसी दुसरे फ्रेड के साथ नहीं अपने भाई या परिवार वालो के साथ ही। हाल मे ही बहुत से ऐप्स बंद हुए जिसमे बहुत ही लोकप्रिय ऐप्स टिकटॉक भी शामिल था |

टिकटॉक मे बैन लगने से बहुत ही बडा लोगों को झटका लगा लोगों का मानना है कि ये अपने टैंलेट को निखारने का बहुत अच्छा प्लेटफार्म था। अब बारी आई लोकप्रिय गेम पबजी की जिसे यंग लडके बहुत ही पसंद करते हैं इतना पसंद करते हैं की उन्हें गेम खेलने की आदत हो गई तो भूख प्यास सोना कुछ अच्छा नहीं लगता। लेकिन इसे भी बैन कर दिया गया |

कुछ बच्चे तो हजारों रूपये उसमे लगा देते हैं और दो ,दो रात नहीं सोते दिनरात गेम मे मस्त रहते हैं। ये यंग बच्चों को बडा झटका है अब इसकी जगह क्या गेम आएगा क्या पबजी की टक्कर ले पाएगा कोई गेम वो तो भविष्य बताएगा कुछ बच्चों का कहना फ्री फायर है जिसे पबजी के बराबर पसंद करते हैं लेकिन पबजी तो पबजी है उस जैसा कोई गेम नहीं