खबर लहरिया ताजा खबरें दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ खबर लहरिया पर | Fatafat Khabrein | KhabarLahariya

दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ खबर लहरिया पर | Fatafat Khabrein | KhabarLahariya

वाराणसी जिले के गाँव सिरिस्ती के लोगों ने गाँव में जमा पानी के विरोध में 23 मार्च को नारेबाजी की और वोट बहिष्कार कि चेतावनी भी दी

छतरपुर जिले में नारायण बाग पहाड़िया में 11000 केवी की लाइन है जो पूरी तरह से टूट चुकी है यहाँ करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है कल भी एक लड़की को करंट लगा जो अस्पताल में भारती है. जिससे आक्रोशित लोगों ने विद्युत विभाग को आवेदन देकर लाइन को जल्द हटाने की मांग की है

जिला बांदा ब्लाक तिंदवारी गांव धौसडा यहां के लोगन का आरोप है कि 2 महीना पहले प्रधानमंत्री आवास हमारे नाम पर आए थे जिसमें सचिव द्वारा परेशान किया जा रहा है जबकि सचिव आवास के नाम पर साइन नहीं कर रहा है 2 महीना से हम बराबर है ब्लाक के चक्कर लगा रहे हैं

कुलपहाड बस स्टैंड में नहीं है कोई कर्मचारी इस से आने वाले आने जाने वाली यात्री परेशान होती रहती हैं क्योंकि उनको पता नहीं रहता है कि कब बस आने वाले हैं यह समस्या 6 महीना से चले आ रहे हैं

महोबा जिले के ही अजगर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले तो डॉक्टर ही नहीं थे और अब डॉक्टर भी मौजूद हैं लेकिन अस्पताल में डॉक्टर आते ही नहीं हैं इस से जनता परेशान है

उत्तर प्रदेश के अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित किए गए राशिद अल्वी की जगह अब सचिन चौधरी को टिकट दिया है। कांग्रेस ने इस सीट पर उम्मीदवार का बदलाव राशिद अल्वी के कहने पर ही किया है।

ईवीएम और वीवीपैट की 50 फीसदी मिलान को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस मामले की सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने याचिका का विरोध किया है। आयोग का कहना है कि ऐसा करने की जरूरत नहीं है

अमेरिका से खरीदे गए चार चिनूक हेलिकॉप्टरों की पहली यूनिट सोमवार को वायुसेना के बेड़े में शामिल हो गई। इस सिलसिले में चंडीगढ़ में एक समारोह किया गया। इस मौके पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा- जिस दिन राफेल वायुसेना में शामिल हो गया, पाक सरहद पर फटक भी नहीं पाएगा।

 पाकिस्तान में दो नाबालिग हिन्दू लड़कियों की शादी कराने में कथित मदद करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इन किशोरियों ने पंजाब प्रांत की अदालत का रूखकर संरक्षण देने का अनुरोध किया। खबरों के अनुसार, इन लड़कियों को अगवा करके जबरन इस्लाम में धर्मांतरित कराया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा का स्कोर करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शारजाह में रविवार रात पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे में यह उपलब्धि अपने नाम की