खबर लहरिया खेती महोबा: पानी की कमी से परेशान किसान, सिंचाई विभाग क्यों लगा रही रोक

महोबा: पानी की कमी से परेशान किसान, सिंचाई विभाग क्यों लगा रही रोक

जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर गाँव कमलापुर के किसानों की सरकार से अपील है कि वह गाँव को सूखा घोषित कर दे। किसानों का कहना है कि पानी की सही व्यवस्था न होने की वजह से सात गाँवो के लोग कमलापुर तालाब के पानी से ही खेतों की सिंचाई करते हैं। इस साल सूखा पड़ने की वजह से तालाब का पानी और भी कम हो गया है।

तालब से पानी निकालने के लिए किसान तकरीबन 15 दिनों से दिन-रात मशीनों का इस्तेमाल कर रहा है। गाँव वालों का कहना है कि जब वह किसानों को मना करते हैं तो किसान उन्हें यह कहकर चुप करा देते हैं कि “तालाब कौन सा तुम्हारा है।” गाँव वाले चाहते हैं कि तालाब में पानी बना रहना चाहिए ताकि जानवर भी पानी पी सके। सिंचाई विभाग के रामगोपाल वर्मा ने किसानों द्वारा तालाब के पानी से सिंचाई करने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि तालाब का पानी सिर्फ जानवरों के लिए है।

जिस पर किसानों का कहना है कि अगर विभाग सूखा घोषित कर देगा तो वह सिंचाई नहीं करेंगे और तालाब में जानवरों के लिए भी पानी बचा रहेगा। जब तक उन्हें तालाब में पानी नज़र आएगा, वह सिंचाई करना नहीं छोड़ेंगे और विभाग चाहें तो उन पर कोई भी कार्यवाही कर सकता है। उन्हें किसी बात का डर नहीं।