खबर लहरिया खेती ललितपुर-महरौनी किसानों की समिति पर नहीं हुई गेहूं की ख़रीद, जानिये क्यों?

ललितपुर-महरौनी किसानों की समिति पर नहीं हुई गेहूं की ख़रीद, जानिये क्यों?

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी| महरौनी किसान सेवा सहकारी समिति 1 साल से बंद है यहां 35 गांव के किसान जुड़े हुए हैं यहां खरीददारी हो रही है| जब से गेहूं की फसल आई इस साल तब से बिल्कुल ही बंद है किसान परेशान हैं इधर उधर अनाज बेचने के लिए भटक रहे हैं| यहां पास थी और अच्छे रेट में अनाज भी जाता था तो हम लोग परेशान नहीं होते थे हम लोग यही चाहते हैं कि यह सरकार ने हम लोगों की सुविधा के लिए बनाई तो यही फिर से चालू की जाए ताकि हम लोग परेशान ना हो अभी बंद है तो हम लोग इधर-उधर भटक रहे हैं| कोई कहता है वहां जाओ कोई कहता है वहां जाओ ऐसे ही ऐसे भटकते रहते हैं पर हम लोगों का काम नहीं बनता है हम लोग तो इसी को चालू कराना चाहते हैं|