खबर लहरिया खेती महोबा: किसानों को खाद की किल्ल्त शुरू, चुनौतियाँ थमने का नाम नहीं ले रही

महोबा: किसानों को खाद की किल्ल्त शुरू, चुनौतियाँ थमने का नाम नहीं ले रही

जिला महोबा ब्लॉक चरखारी और ब्लॉक जैतपुर और पनवाड़ी के किसान 5 दिन से लगातार सरकारी खाद गोदामों में चक्कर लगा रहे हैं खाद को लेकर फिर भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहे हैं जिससे किसान परेशान है किसानों का कहना है कि हम लोग सुबह से आ जाते हैं अपनी मजदूरी छोड़ के दिन भर बैठे रहते हैं दो-दो तीन-तीन दिन फिर भी हम लोगों को खाद नहीं मिल पा रही है |

बिना खाद के हम लोग अपनी बुआई नहीं कर सकते खेतों की, कुछ किसान यह भी आरोप लगा रहे हैं कि जो थोड़ा बहुत खाद आती है सोसाइटी में तो कुछ बड़े किसानों को दिया जा रहा है लेकिन हम छोटे मोटे किसानों को नहीं दिया जा रहा जिस कारण से हम लोग अपने घर वापस चले जाते हैं प्राइवेट दुकानों में खाद महंगी मिलती है इस कारण से हम सहकारी संघ सोसाइटी उसे खरीद रहे हैं अक्टूबर के महीने से दवाई शुरू हो जाती है और खाद नहीं मिलेगी तो क्या हाल होंगे किसानों की वैसे ही किसान ही इधर-उधर भटकता रहता है अपने गांव से आशा लगाकर किसान आता है कि हम लोगों को खाद मिल जाएगी जब सोसाइटी में आते हैं तो वहां पर अधिकारी सुनते ही नहीं हैं |