खबर लहरिया Blog रिया चक्रवर्ती को मिली बेल

रिया चक्रवर्ती को मिली बेल

सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से आज यानी 7 अक्टूबर को बेल मिल गई है। रिया चक्रवर्ती के साथ दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है मगर कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक की जमानत की अर्जी खारिज कर दी है। 

8 सितंबर को गिरफ्तार हुई थी रिया चक्रवर्ती 

आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदने और बेचने का आरोप हैरिया और उनके भाई की कई ड्रग्स पेडलर्स संग चैट भी सामने आई थी

बेल मिलने खुश हुए कई फ़िल्मी सितारे 

रिया को बेल मिलने से अनुभव सिन्हा खुश हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- फाइनली, रिया चक्रवर्ती को बेल मिल गई  

तापसी पन्नू ने ट्वीट किया- आशा करती हूं कि जेल में रिया चक्रवर्ती का समय बहुत से लोगों के अहसानों का शिकार हुआ है, जिन्होंने सुशांत के लिए न्याय के नाम पर अपने व्यक्तिगत/ पेशेवर एजेंडे को पूरा किया। प्रार्थना करती हूं कि वह अपने आगे के जीवन के लिए कटुर ना बन गई हो। लाइफ अनफेयर है, लेकिन कम से कम यह अभी तक खत्म नहीं हुआ है।”

रिया चक्रवर्ती को कई शर्तों का करना होगा पालन

रिया चक्रवर्ती करीब एक महीने तक जेल में बंद रही, रिया चक्रवर्ती को बेल तो मिल गई है लेकिन, उनको कई शर्तें पूरी करनी होंगी जमानत के लिए एक लाख रुपये का बॉन्ड देना होगाअपना पासपोर्ट जमा करना होगा, देश से बाहर नहीं जा सकेंगीजब भी एनसीबी या पुलिस बुलाएगी तो रिया को पेशी के लिए जाना होगा हालांकि, एनसीबी की ओर से कहा गया है कि वो बेल मिलने के खिलाफ अपील करेंगे

 सुशांत केस में आया था रिया का नाम

ऐसा कहा जा रहा है कि ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती नहीं फंसतीं, अगर सुशांत सिंह राजपूत का परिवार रिया के खिलाफ केस दर्ज नहीं करातासुशांत के पिता ने उनके बेटे की मौत का जिम्मेदार रिया को ठहराया था सुशांत के पिता ने रिया पर एक्टर को जहर पिलाने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया हैरिया पर सुशांत के पैसों पर मौज करने और हेराफेरी करने के भी आरोप लगे हैं