खबर लहरिया Blog बिज वितरण होने से किसानों के चहेरे में आई ख़ुशी की लहर

बिज वितरण होने से किसानों के चहेरे में आई ख़ुशी की लहर

किसानो के लिए हर मौसम में समस्या

अगर हम किसानों की बात करे तो किसान हर मौसम में अपनी फसलों को लेकर हमेशा चिन्ति रहता है कभी उनकी बे मौसम बारिश में फसल नस्ट हो जाती है, तो कभी उनकी फसले सड़ जाती है और बुवाई के लिए समय से बीज नहीं मिलता| ये एक बड़ी समस्या है किसानों के लिए की जितनी लागत लगाते है उतना उन किसानों को लाभ नहीं मिल पाता है| इसी को देखते हुए पन्ना जिला के ब्लॉक अजयगढ़ के प्रशासन ने कृषि विभाग के द्वारा एक अच्छी पहल की है, जहां देखने को मिला की किसानों को बीज वितरण किये जा रहे है| जिससे किसानों को राहत मिली है|

किसानो को मिला बिज किसान हुए खुश

जहां एक तरफ किसान बीज को लेकर परेशान थे क्योंकि किसानों के खेत बने हुए पड़े थे और कृषि विभाग में बीज नहीं आया था जिससे किसानों के मन में बहुत ही चिंता का विषय दिखाई दे रहा था क्योंकि मार्केट में बीज का रेट बहुत ही महंगा है और जो कृषि विभाग के द्वारा भी दिया जाता है वह भी उच्च क्वालिटी का रहता है और सस्ते दामों पर भी मिलता है जिससे किसानों को बीज लेने में काफी मदद मिलती है |

किसान आसानी से बीज ले पाते हैं,वहीं मूंग, उरद और धान के रेट 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दिए जा रहे हैं| जबकि वही बीज मार्केट में इनको दोगुना दाम से भी अधिक देकर खरीदना पड़ता था  जिससे किसानों के मन में बहुत ही चिंता का विषय पैदा हो रहा था| लेकिन आज बीज वितरण हुआ किसानों को राहत मिली कि अब किसान सस्ते दामों पर बीज ले पाएंगे क्योंकि पिछली बार खरीफ की फसलें सारी नष्ट हो चुकी थी इसलिए किसानों के पास बीज भी नहीं था और इस साल भी अभी तक कुछ फसलों का बीज नहीं आया है जैसे तिल, मक्का और ज्वार इनके बीज नहीं आए और मूंग उर्द अरहर, धान के बीज आ चुके हैं और आज से किसानों को वितरित भी होने लगे हैं| अब किसानों की खरीफ की फसलों की बोनी मतलब (बुवाई) शुरू हो गई है|

इस संबध में कृषि विभाग के कर्मचारी राम नरेश तिवारी का कहना है की जितना बीज है उतना वितरण कर दिया है बाकी बीज हम जल्दी कोशिश करेंगे की आय जाये और जो लोग रहे गये हैं उनको भी वितरण कर दिया जाए |