खबर लहरिया ताजा खबरें मतदान देने के लिए उत्साहित प्रवासी भारतीय ने सोशल मीडिया पर दिखाया हवाई यात्रा का टिकट, लेकिन टिकट हुआ रद्द

मतदान देने के लिए उत्साहित प्रवासी भारतीय ने सोशल मीडिया पर दिखाया हवाई यात्रा का टिकट, लेकिन टिकट हुआ रद्द

17वें लोकसभा चुनाव का उत्साह चारों ओर देखा जा रहा है। न सिर्फ भारत में रहने वाले बल्कि प्रवासी
मतदाता भी वोट देकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्सुक हैं। ओमान में रहने वाले ज्योत्सन
लोबो ने सोशल मीडिया पर अपना उत्साह जताना उचित समझा। लेकिन उनका यही उत्साह उन्हें कुछ
शरारती तत्वों की चाल का शिकार बना गया।
ज्योत्सन मंगलौर जिले में स्थित पुट्टुर के निवासी हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उन्होनें
मार्च में मस्कट से मंगलौर की हवाई यात्रा का टिकट आरक्षित करा लिया था। यह टिकट 29 मार्च की हवाई
यात्रा का था। एक वीडियो बना कर उन्होनें अपने मित्रों व अन्य मतदाताओं को भी इसी उत्साह से वोट देने
का अनुरोध किया। दाईजी वर्ल्ड के अनुसार उनके एक मित्र ने इस वीडियो का प्रचार सोशल मीडिया पर कर
दिया। लेकिन प्रचार करते ही, मात्र दो घंटों में ज्योत्सन का टिकट रद्द हो गया।
असल में ज्योत्सन ने एक राजनीतिक दल के सदस्य का समर्थन करते हुए अपने एयर इंडिया विमान के
टिकट की जानकारी वीडियो में दिखाई थी। यह वीडियो जब कुछ शरारती तत्वों के हाथ लगा, तब उन लोगों ने
उसका दुरुपयोग कर टिकट रद्द कर दिया। ज्योत्सन ने बताया की उनका टिकट 30 मार्च को रद्द करा दिया
गया था। लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी 1 अप्रैल को मिली। बिना समय गंवाए, उसी दिन ज्योत्सन ने
भारत आने के लिए 4 अप्रैल का टिकट आरक्षित करा लिया। ओमान से भारत और वापसी के लिए
ज्योत्सन ने कुल 21,045 रुपये के टिकट आरक्षित किये थे। रद्द होने पर उन्हें केवल 9000 रुपये ही वापस
मिले।
पैसे गंवाने के बावजूद ज्योत्सन का उत्साह ठंडा न पड़ा, और उन्होनें भारत आकर एक जिम्मेदार नागरिक की
तरह मतदान में हिस्सा लिया।