खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: तार टूटने से 25 जून से बिजली गुल

बाँदा: तार टूटने से 25 जून से बिजली गुल

जिला बांदा ब्लाक तिंदवारी गांव दतरौली यहां के लोगों का आरोप है कि एक हफ्ता से बिजली के तार टूटे पड़े हुए हैं| कई बार एप्लीकेशन देने के बाद भी आज तक तार नहीं जोड़े गए हैं| बिना बिजली के गांव में हाहाकार मचा हुआ है इस तरह की गर्मी में जनता हवा लेने के लिए परेशान भी है| बिजली विभाग के लापरवाही से कोई काम नहीं हो रहा है जनता के घरों का सप्लाई वालें पानी भी बंद है

इसलिए तार जोड़े जाएं| गांव में बिजली सप्लाई होगी और गांव की पानी की सप्लाई चालू हो जाएगी तो लोगों को इससे राहत मिलेगी| अब लोगों की मांग है अगर हमारे समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा तो हम आगे लखनऊ तक जाने के लिए मजबूर होंगे| पलरा पावर हाउस का जेई अल्ताफ हुसैन का कहना है कि सभी संविदा कर्मचारी इस समय धरने पर बैठे हुए हैं बिजली के काम नहीं हो सकता है| जब तक उनकी मांग नहीं पूरी होगे कोई कर्मचारी काम करने के लिए तैयार भी नहीं है| इसलिए काम रुका पड़ा हुआ है कहीं भी बिजली के तार टूटे पड़े हो या ट्रांसफार्म फूका है तो संविदा कर्मचारी काम नहीं करेंगें जब तक उनकी मांगे नहीं पूरी होगे|