खबर लहरिया एडिटर देगी जवाब क्या है चुनाव का अपडेट, एडिटर दे रही जवाब | एपिसोड 4

क्या है चुनाव का अपडेट, एडिटर दे रही जवाब | एपिसोड 4

जैसा की आप सब को पता है की 11 अप्रैल से देश के अलग अलग जगहों पर चुनाव होने शुरू हैं और इसका आखरी चरण 19 मई को ख़त्म होगा | चुनाव की इस गर्मी में खबर लहरिया ने आप लोगो के लिए अलग अलग जिलों की खबरों को अपने चैनल में चलाया है जो आप सब को बहुत पसंद आई हैं और आप सब ने बहुत ही सराहा भी है |अप्रैल महीने में हमारे सब से ज्याद व्यूज और कमैंट्स जिन खबरों में आये है और आप लोगों ने पसंद किया है 

बाँदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र की टिकट किसको मिलेगी इसको लेकर बहुत ही बबाल हुआ पूर्व सांसद भैरों प्रसाद को लगा था की भाजपा उसी को टिकट देगी पर बात कुछ और हुई टिकट विधायक आरके पटेल को मिल गई इस बात से नाराज भैरों प्रसाद ने धरना किया और आर के पटेल को डकैतों का सहारा देने वाला बताया |

दूसरी बात भैरो ने कहा की इस सीट में कुर्मी कैसे टिकट ले सकता है यह तो हमेशा से ब्रह्मणों की सीट है | जो की बिलकुल झूठ बात है मेरे देखते देखते इस क्षेत्र से कुर्मी ,बनिया भी सांसद पहले रह चुके हैं तो कैसे कह दिया की यह ब्रह्मणों की सीट है|

खबर लहरिया में हमने बाँदा की एक खबर चलाए थे डेढ़ साल की बच्ची गढ्ढे में गिर गई तो प्रशासन की मदद से निकली गई यह खबर सनसनी की तरह से फैली और बहुत लोगों ने इसको देखा | मुझे लगता है जो भी सनसनी वाली खबरे है वह आप लोगों को जयादा पसंद आती हैं|यह कोई नई बात नहीं है इस तरह की खबरे जब भी पब्लिस होते है तो बहुत व्यूज मिलते हैं आखिर लोगो को यह खबरे इस लिए भी पसंद आती है क्यों की वह हवा की तरह फैलती हैं और लोगों को मजा आता है|   

विकास की बात अगर करें तो चित्रकूट जिले का बेलरी गाँव आज भी अधुरा है कहने को तो आजादी मिल गई पर सच्चाई तो हमारी यह खबर बताती है की वहा के लोग जीने को कैसे मजबूर हैं बात तो हर नेता करता है विकास की फिर आज तक बेलरी गाँव का विकास क्यों नहीं करवाया गया यह खबर से आप सब को पता चला की क्या हाल हैं ? और लोगों ने पसंद किया है यह खबरे कई बार जा चुकी है पर आज तक कोई उस गाँव को देखने तक नहीं गया है पर आज जव चुनाव का समय है तो लोग मलहम लगाने जाने लगे पर मैं पूछती हूँ की पिछले 70साल में अब तक इस गाँव का विकास क्यों नहीं हुआ ?

खबर लहरिया ने इस बीच यूपी और एम् पी में कई नये उम्मीदवारों का इंटरव्यू जो आप लोगो को बहुत ही पसंद आये है| पर इसके लिए हमें कितने लोहे के चने चबाने पड़े यह बताने लगुगी तो आप भी दंग रह जायेगे | जो उम्मीदवार हम जैसे लोगों को समय देना नहीं चाहता या  फोन नहीं उठता है वह जितने के बाद जनता की बात को कैसे सुनेगा | इस तरह के लोगों को क्यों पार्टी टिकट देती है ?

खबर लहरिया ने मोदी जी का बाँदा आगवन में फेसबुक लाईव भी किया जो अप सब को भूय ही ज्यादा पंसद आये| मोदी को जो लोग पास से नहीं देख प् रहे थे वह लोग सब कुछ छोड़ कर लाईव देख रहे थे और काफी जोश दिख रहा था लोगो में जय हो मोदी तो घर घर मोदी के नारे भी कमेन्ट कर रहे थे |