खबर लहरिया Blog गोरखपुर जिले में कोरोना वायरस से बुजुर्ग की मौत

गोरखपुर जिले में कोरोना वायरस से बुजुर्ग की मौत

पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। कहीं कोरोना मौत कहीं कोरोना को हराकर लौट रहे लोगों की खबरें हर दिन सुनने में आ रही हैं। गोरखपुर जिले में सोमवार (22 जून) को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। दोनों बुजुर्ग हैं। इनमें से एक की लखनऊ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। वह शहर के इस्लाम चक मोहल्ले के रहने वाले हैं। जबकि 65 वर्षीय दूसरे बुजुर्ग गोला के भररोह के रहने वाले हैं।

सस्ता हुआ कोरोना टेस्ट

   जानकारी के मुताबिक इस्लाम चक के रहने वाले 63 वर्षीय बुजुर्ग 16 जून को लखनऊ एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए थे। बताया जाता है कि बुजुर्ग को शुगर, बीपी और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। निजी अस्पताल में इलाज से पहले उनकी कोरोना जांच कराई गई, जहां उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई।

   इस बीच हालत नहीं सुधरी तो परिजन लखनऊ के ही दूसरे निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर भर्ती करने के बाद नमूना जांच के लिए भेजा गया। इस बीच 22 जून को मौत हो गई। मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि इस्लाम चक और भररोह गांव को सील करने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही बुजुर्गों के संर्पक में आने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है।

   ये मामला चल ही रहा था की 23 जून को रेलवे गार्ड और उनकी पत्नी समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें बेलघाट का रहने वाला चार साल का मासूम भी है। गार्ड शहर के उत्तरी जटेपुर के मंशाबाग कॉलोनी में रहते हैं। इसके बाद से जिले में संक्रमितों मरीजों की संख्या 246 हो गई है। इनमें 176 ठीक होकर घर जा चुके हैं, 11 की मौत हो चुकी है। 61 का इलाज चल रहा है।

कोरोना टेस्ट

   अमर उजाला समाचार पत्र से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी जटेपुर के मंशाबाग कॉलोनी के रहने वाले रेलवे के 39 वर्षीय गार्ड बीमार थे। उनका रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस बीच उनका और उनकी 38 वर्षीय पत्नी का नमूना जांच के लिए भेजा गया था।मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  बताया जाता है कि गार्ड मूलत बिहार के रहने वाले हैं। इनके अलावा बेलघाट के बनकट गांव निवासी चार साल का मासूम भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसके चाचा पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

   विभाग का मानना है कि मासूम के चाचा की वजह से वह संक्रमित हुआ है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सभी के गांव व मोहल्ले सील कर दिए गए हैं। सैनिटाइजेशन के निर्देश दे दिए गए हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है। पॉजिटिव मरीजों के परिजनों के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं भारत में कोरोना से 4,56,557 लोग संक्रमित हैं जबकि 14,483 लोगों की डेथ हो गई है।