खबर लहरिया एडिटर देगी जवाब महिलाओं की सीधी बात पुरुषों को क्यों लगती है बात का बतंगड़? एडिटर देगी जवाब

महिलाओं की सीधी बात पुरुषों को क्यों लगती है बात का बतंगड़? एडिटर देगी जवाब

जिस महीने का इन्तजार होता है वह महीना आ गया है फ़रवरी का महीना प्रेमी प्रेमिकाओ के प्यार मोहब्बत के लिए जाना जाता है, इस दिन एक दुसरे को फूल देते हैं गिफ्ट देते है, इसमें बताने की क्या जरुरत है आप सब सब जानते हैं। है न? तो आप क्या तैयारियां कर रहे हैं? एक जरुरी बात की अगर आप कुछ गोपनीय तरीके से बताना चाहते हैं तो मेरा लव गुरु शो चलता है वहां आप बता सकते हैं तो चलिए पढ़ती हूँ सवाल और देती हूँ उनके जवाब।

2_चित्रकूट जिले के मानिकपुर ग्राम पंचायत में 21 जनवरी की शाम 5 बजे दो बच्चों के शव जंगल मे मिलने की खबर सामने आई। जानकारी के अनुसार लड़की की उम्र 15 और बच्चे की उम्र 4 साल है। परिवार ने बच्ची के साथ में रेप करने और उसके बाद हत्या की असंका जताई है। इस खबर को हमने कबर की इस लोगों ने अब तक लगभग 6 हजार देख चुके है कमेन्ट ज्यादा नहीं आये है एक कमेन्ट आया है जिसको में पढ़ती हूँ ।
सवाल _अनिल कुमार दूवेदी लिखते है ,में आप लोगों के साथ में हूँ ।


जवाब _ अनिल जी आप हमार साथ में हैं सुक्रिया लेकिन ऐसी घिनौती घटनाओं की निंदा करना चहिये। पुलिस सरकार और ऐसे लोगों पर सवाल खड़ा करिये जो लोग मासूम बच्चो के साथ में ऐसी वारदात करते है। ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोइ हक नहीं है।
3_दोस्तों पिछला जो मेरा द कविता शो था उसमें मैने ड्रोन कैमरा से हो रही निगरानी के बारे में बात की है ये शो काफी लोगों को पसंद आया है बहुत सारे सवाल और कमेन्ट भी आये है पढ़ती हूँ सवाल ।


सवाल ,शिवजीत तिवारी लिखते है। मेरी नजर में ये ऐसा मुद्दा नही है जिसे इस तरह का रंग दिया जा रहा है, वैसे भी सरकार तश्वीरो को लेकर ब्लैकमेल थोड़ी करेगी, सरकार के अपने तरीके है। तकनीकी का समय है, उसका सदुपयोग किया जाता रहा है। बांकी इसमे राजनीति जैसा कुछ नही है बांकी हो सकता है स्थानीय महिलाओ के सामने इस तरह की कुछ समस्या आये। जिनका त्वरित निदान कीया जा सकता है, लेकिन जो बतंगड़ बनाया जा रहा है वो सही नही है।
उत्तर , शिवजीत तिवारी जी मैं भी तो यही कह रही हूँ की सरकार तकनीकी का इस्तेमाल करें कौन मना कर रहा है लेकिन जो तरीका उसमें ही तो सवाल उठ रहे है. सरकार या कर्मचारी ऐसी सीन का ब्लैकमेल करेगी या नहीं लेकिन ऐसी तस्वीरें फिर क्यों कैद हो महिलाओं की उनको क्या फायदा है। और त्वरित निदान करने वाला ही कोइ नहीं है न। और ये बता देती हूँ ये बात का बतंगड आप को लगता होगा मेरे लिए ये जरूरी मुद्दा था इस लिए ये चर्चा की गई है और ये भी बात है महिलाओं के मुद्दे समाज हमेशा से बात का बतंगड ही लगते है क्योकि समाज तो व्हाह्ता ही नहीं है की उनके किसी भी मुद्दे पर बात की जाए।
4_दोस्तों अब समाज में महिलाएं हर तरह का बदलाव ला रही है हर तरह की चुनौतियों को चीरते हुए आगे बढ़ रही है। नया इतिहास रच रही है।बांदा शहर की निवासी सुमन सिंह चौहान ताइक्वांडो खेल को लेकर आगे बढ़ रही हैं। और एस.के. चौहान के नाम से अपनी अकादमी भी खोली है। यह बांदा के लिए बहुत ही गरिमा की बात है। हमने इस बालिका दिवस को उनसे बातचीत की।और उनकी स्टोरी को पब्लिश की इसके कमेन्ट पढ़ती हूँ।
सवाल _एटी तिवारी लिखते है, ये अकादमी कहा पर है मैं से हूँ ।


जवाब _एटी तिवारी जी ये अकादमी बाँदा में ही है चिल्ला रीड पर सुमन चौहान के नाम से है बहुत सारे बच्चे वहां पर जाते है सीखने के लिए।
5_भारत में मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता हैl भारत के प्रत्येक नागरिक का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता हैl भारत के देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनका अभी तक वोट नहीं बना है इनकी यह 24 से 25 साल हो गई है कि भारत के नागरिक तो है पर अभी तक इनका वोटर कार्ड नहीं बना हैl इसकी स्टोरी हमने फैजाबाद जिले से की इस स्टोरी को देख कर लोगों ने भी अपनी बात सामिल की है।
सवाल ,महेंद्रसिंह चौहान लिखते है की मेरा भी नहीं बना है।


जवाब _ महेंद्र जी ये बड़ी समस्या है बहुत से ऐसे लोग जिनके पहचान पत्र नहीं बने है ये सब लापरवाही विएलो की है . सम्बधित विभाग को इसकी जाच कर ऐसे लोगों के उपर कड़ी कार्यवाही करनी चहिये।
6_तो दोस्तों इतने सारे सवाल भेजने के लिए सबका शुक्रिया । आप इसी तरह से अपने सवाल भेजते रहे अगर मेरा ये शो आप को पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों के साथ में सेयर जरुर करें ।