खबर लहरिया जवानी दीवानी डिप्टी एस पी बनीं बाँदा की सौम्या सिंह

डिप्टी एस पी बनीं बाँदा की सौम्या सिंह

जनपद बांदा ये जिला अपने पिछड़ेपन के लिए तो बहुत मशहूर ही है लेकिन इस पिछले जिले से ही एक होनहार बेटी डिप्टी एस पी बन गयी |

 सौम्या सिंह ने सहायक आयुक्त उद्योग पद पर  होते हुए भी  अपने सपने को पुरा करने का जज्बा नहीं छोडा और वह पढाई करती रही अब उनका चयन डिप्टी एसपी के पद पर हो गया हैजिससे उनके घर में खुशियों का महौल है और बधाई देने वालो की लाइन लगी है

सौम्या सिंह ने 2015 में पीसीएस की परीक्षा पास कर सहायक आयुक्त उद्योग के पद पर अगरा में ज्वाइन की गई थी| लेकिन वह उस पद पर रहत हुए लगातर तैयारी करती रही और 2017 के पीसीएस परीक्षा को पास कर डिप्टी एसपी का पद हासिल कर लिया|

 

सौम्या सिंह के पिता रेलवे में है और छोटी बहन टीचर है| उनका कहना है कि उन दोनो बहनो ने पीसीएस की परीक्षा दी थी| लेकिन नाम न आने के कारण बहन पीछे हट गई पर उसने अपना जज्बा नहीं छोडा  क्योंकि उसको उप जिलाधिक्षक का पद हासिल करना है डिप्टी एसपी का भी पद मिल गया है लेकिन अभी भी वह अपने लक्ष्य को पाने के लिए  लगातर तैयारी करती रहेगी|