खबर लहरिया Blog नाला ऊँचा होने के कारण नहीं निकल पा रहा बस्ती का पानी

नाला ऊँचा होने के कारण नहीं निकल पा रहा बस्ती का पानी

जिला महोबा, ब्लाक जैतपुर, कस्बा कुलपहाड़, मोहल्ला गोबिन्दनगर। यहां नाला ऊँचा होने के कारण गाँव का पानी नहीं निकाल पा रहा है। जिससे लोग काफी परेशान हैं शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Due to the drainage high, the water of the slum is not coming out

वार्ड 7 के रहने वाले सभासद अमित ने बताया कि एक महीना पहले हमने तहसील दिवस में दरखास लगाई थी की नाला ऊंचा होने के कारण बस्ती का पानी नहीं निकल पाएगा, नाला की ऊंचाई कम कराई जाए। पर आज तक किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई है।

तहसील में ज्ञापन देकर समस्या से कराया अवगत 

   अशोक और मैयादीन कहते हैं कि अब राष्ट्रीय राजमार्ग रोड चौड़ीकरण हुई है और नाला भी ऊंचा बनाया गया है अब हम लोगों के बस्ती का पानी कहां से निकलेगा? यह बात तो हम बहुत पहले से ही कह रहे हैं पर हमारी किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई थी, जिस कारण से 3 नवम्बर को सैकड़ों लोगों ने तहसील में ज्ञापन दिया। इनका कहना है कि हमारे बस्ती का पानी नालियों में भरा पड़ा है। पानी नहीं निकल पा रहा इससे गंदगी ही गंदगी हो रही है। मच्छर भी ज्यादा मात्रा में बढ़ रहे हैं। इससे हम लोगों बीमारियों का भी डर बना रहता है। अपनी समस्या कहां सुनाने जाएं? एक तहसील है यहीं आये हैं सुनाने के लिए यहाँ भी कुछ सुनवाई नहीं होती।

 रेखा काफ़ी गुस्से में थी कहती हैं कि सरकार तो चौड़ी सड़क बनवा रही है। और नाला भी ऊंचा करवा दी है। पर इसके पहले उन्होंने क्या सोचा है की बस्ती का पानी कहां जाएगा। चौड़ी सड़क बनवाने के पहले और नाला बनवाने के पहले क्यों नहीं सोचा है। पानी निकलने के लिए क्या घरों में ही पानी का भराव रहेगा या फिर निकलने के लिए भी कोई उपाय होगा?

15 दिन से नहीं निकल पाया पानी

Due to the drainage high, the water of the slum is not coming out

 भले ही सरकार करोड़ो रुपए खर्च कर रही है नाला ऊचा और रोड चौड़ी करण करवा के लेकिन यहाँ जो लोग रह रहे हैं उनका क्या? लोगों को सुविधा मिलेगी आने जाने वाले लोग तो कहेंगे कि बहुत अच्छी सड़क बनी है लेकिन हमारा क्या हाल है ये किसी को नहीं पता। 15 दिन से एक भी पानी नहीं निकल पा रहा। जो छोटी नालिया बस्ती में बनी है उन्हीं नाली में पानी भर रहा है इसके लिए हम मांग करते हैं कि जो ऊंचा नाला है उसको तोड़वा के जो छोटी नालियां हैं वहीं पर जोड़ा जाए। ताकि बस्ती का पानी निकल सके।

अभी भी चल रहा नाला बनाने का कार्य

Due to the drainage high, the water of the slum is not coming out

राष्ट्रीय मिर्जापुर हाईवे राजमार्ग रोड में कई गांव आ रहे हैं। सुगिरा गांव से लेकर महोबा तक के गांव में यही समस्याएं हैं। गांव वाले बताते हैं कि जब नाला बन रहा था तभी हमने बोला था कि इतना ऊंचा नाला बना रहे हो तो पानी कहां से निकलेगा पर जो नाला बना रहे थे वह कह रहे थे कि हम तुम्हारे बस्ती के पानी निकलने के जिम्मेदार नहीं हैं। हम तो सिर्फ नाला के जरिये अपने रोड का ही पानी निकालेंगे। लोगों ने यह भी बताया कि अभी जैसे कुलपहाड़ के गोविंद नगर बस्ती में नाला का काम ही चल रहा है इस वजह से हम लोग ज्यादा जिक्र कर रहे हैं कि इतना ऊंचा नाला ना बनाए जाए। या फिर इसके लिए कुछ उपाय किया जाये।

कुलपहाड़ नगर पंचायत के बाबू नंदू किशोर ने बताया है कि हम लोगों को जिम्मेदारी मिली है। आपकी समस्या के  विषय में हम विभाग को बताएंगे और उनसे नाला कम ऊंचा करने की बात कहेंगे।