खबर लहरिया ताजा खबरें किसान ने सूखे के कारण ट्यूबवेल का पानी नदी में डाला: महोबा

किसान ने सूखे के कारण ट्यूबवेल का पानी नदी में डाला: महोबा

जहां पर पानी की किल्लत से लोग परेशान थे, वही पर महोवा जिला के बलबीर नाम के ब्यक्ति ने अपने निजी बोर से पानी देकर नदी भर दी है। जिसकी चर्चा आसपास के गांव में में हो रही है। बलबीर सिंग का कहना है कि उसने अपने खेती के लिए बोर करवाया था। पर सूखे के कारण जानवर पशु पक्षी प्यास से मर रहे थे, जिसके चलते हमने अपने ट्यूबवेल का पानी नदी में डाल दिया, जिससे उनके पीने के लिए पानी हो सके। गांव वालों ने बताया कि बन्नी गांव की नहीं बल्कि आसपास के 5 किलोमीटर तक नदी का पानी पहुंच चुका है जमीन का वाटर लेवल भी बढ़ चुका है जिसमें पानी आने लगा है जानवर आसानी से पानी नदी पी सकते हैं गांव में भी पानी की किल्लत नहीं रह गई है हम बहुत खुशी हो रही है प्रशासन को इससे एक सबक लेना चाहिए क्या एक उदाहरण के तौर पर है अगर प्रशासन ने सबक नहीं लिया तो जब प्रशासन के घोर लापरवाही मानी जाएगी