खबर लहरिया छतरपुर देखिए वाराणसी और छतरपुर में ऐसे मनाया गया दीपावली को शुभ

देखिए वाराणसी और छतरपुर में ऐसे मनाया गया दीपावली को शुभ

6 नवम्बर 2018, ज़िला वाराणसी और छतरपुर

वाराणसी और छतरपुर ज़िले में दीपावली के अवसर पर लोग इस तरह से मानते हैं उसे शुभ।

धनतेरस के अवसर पर लोग बर्तन खरीदने के लिए बाज़ारों में जाते हैं। लोगों का कहना है कि दिवाली के दिन लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन नए बर्तन में किया जाता है इसलिए धनतेरस वाले दिन हर कोई नए बर्तन खरीदता है। और घर में नए बर्तन लाना शुभ भी माना जाता है।

वहीँ छतरपुर के एप्पल पब्लिक स्कुल में 5 नवम्बर को दिवाली प्रतियोगिता रखकर बच्चों को एकता का पाठ पढाया गया था। जिसमे रंगोली बनाना और दिया सजाना जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।