खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर: गाँव और मोहल्ले में जगह-जगह फैली गंदगी, ग्रामीण हुए परेशान

ललितपुर: गाँव और मोहल्ले में जगह-जगह फैली गंदगी, ग्रामीण हुए परेशान

जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गाँव संतवासा के गांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव में पूरी जगह गंदगी फैली हुई है। गांव में तकरीबन दो सालों से कोई सफाईकर्मी नहीं है। गालियां पानी से भरी हुई है। हर जगह सिर्फ कीचड़ फैला हुआ है, जिसकी वजह से कई बार बच्चे भी उसमें गिर जाते हैं। ना लोग रास्ता पार कर पाते हैं और ना ही कोई गाड़ी निकल पाती है।

लोगों का कहना है कि उन्होंने महरौनी विधायक मनोहर लाल प्रसाद को भी समस्या के निपटारे के लिए ज्ञापन भेजा था। साथ ही यह भी कहा था कि उनके गांव में सफाईकर्मी की नियुक्ति की जाए। लेकिन कुछ नहीं हुआ। वह कहते हैं कि शिकायतों में उनके लगभग पांच हज़ार रुपए खर्च हो सके है पर गांव की सफ़ाई नहीं हुई। वह बस जल्द से जल्द कार्यवाही करवाना चाहते हैं। मनोहर लाल / विधायक, ब्लॉक महरौनी से इनका कहना है की आपके द्वारा पता चला है इस बारे में आगे अधिकारी से बात करेंगे