खबर लहरिया एडिटर देगी जवाब भ्रष्ट अधिकारियों को निलंबित करने की मांग जैसे कई सवालों पर सुनिए एडिटर के जवाब

भ्रष्ट अधिकारियों को निलंबित करने की मांग जैसे कई सवालों पर सुनिए एडिटर के जवाब

नमस्कार दोस्तों मैं कविता बुन्देलखंडी एक बार फिर हाजिर हूँ आपके सवालों के जवाब देने के लिए. एडिटर देगी जवाब के इस एपिसोड में आपका स्वागत है . तो दोस्तों कैसे है आप सब. इस बार से मैं सीधे आपके सवालों को पढ़ती हूँ और देती हूँ उनके जवाब

1 . जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गांव बाधी में कई तालाब है जो तिवारी तलाब के नाम से जाने जाते हैं. ये तलाब लगभग 40 बीघा पर बने हैं . इस तालबा की सफाई नहीं हुई है | तालाब का कोई सुंदरीकरण नहीं हुआ है खबर को हमने कबर की | सवाल _प्रकाश चन्द्ररा लिखते है सुन्दरी करन होना चहिये . जवाब _ प्रकाश चन्द्ररा जी सरकार तालाबो के सुन्दरी करन के लिए बहुत पैसा भेजी है जरुर से होना चहिये सुन्दरी करन |

2.जिला महोबा के ब्लाक बनवाड़ी में ग्राम पंचायत लोलरा मजरा मरगपुरा है। यहाँ की तहसील कुलपहाड़ थाना महोबकंठ के कई किसान लगभग 1 साल से कम से कम 50 बार कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा चुके हैं पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इन किसानों का कहना है कि 1 साल से उनके गांव में चकबंदी चल रही है जिसके चलते चकबंदी विभाग ने लोगों को मूल चेक न देकर फ़र्ज़ी चेक दे दिए हैं सवाल _राहुल यादव लिखते हैं , इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जो किसानों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं इनको संपूर्ण और पूर्ण रूप से घर भेजा जाए जे ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें अपने नौकरी प्यारी नहीं है तब तो यह किसान के साथ ऐसा कार्य कर रहे हैं इनको संपूर्ण रूप से निलंबित किया जाए बर्खाश्त किया जाए और जो किसानों का हक है .वह किसानों को दिलाया जाए | चकबंदी प्रक्रिया का कार्य शुरू से कराया जाए. 1 साल से किसान परेशान है | खाते इन अधिकारियों को क्या होता है इन ने मौके पर जाकर कॉल नहीं किया सरकार यह थोड़ी देख रही है यह मौके पर जा रहे हैं तहसील में बैठे-बैठे कार्य कर रहे हैं तब तो इतना बड़ा घोटाला हुआ है किसानों के साथ 1 साल से अन्याय हो रहा किसानों के साथ ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को मेरी योगी जी से अपील है सविनय निवेदन है अधिकारियों को पूर्ण रूप से बर्खास्त किया जाए जवाब , राहुल जी आप का सवाल बिलकुल सही है सरकार को ऐसे अधिकारी को सजा देना ही चहिये |

3.जिला वाराणसी ब्लाक चिरईगावँ गावँ छाही के लगभग 10 मज़दूर मनरेगा में काम और बकाया वेतन की मांग को लेकर सहायक विकास अधिकारी रजनीश कुमार पांडे के पास पहुंचे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें खाली बैठे हुए लभगभ छह महीने हो गए हैं। लेकिन उन्हें कोई काम नहीं मिला है सवाल _श्याम नारायण लिखते है मनरेगा त घोटम घोट ह, बनारस हौ हो भईया हर मोदी करा मोदियै पूरा करिहैं मोदी देश बेंच देहलन रोजी रोजगार खत्म पढ़ाई खत्म व्यापार खत्म बचल ह त मनरेगा भईया देश क गुरु बनारस औरो संसार क विश्वगुरु भारत, औरो कुछ चाही का। मजूरन के किसानन के इ सरकार बर्बाद कर देहले हौ आन्हरभगतन् के गाँडी़ में अब मर्चा लगल ह जब पेटरउल 100 लीटर भयल ह। साँसद बाय न मोदिया बनारस क, त चिंता कऊने बात क बाय हर हर मोदी करा भईया जवाब , श्याम भाई बहुत अच्छा लिखे है आप पहली बात आपने सीधे भोजपुरी में लिखा है मुझे बहुत अच्छा कमसेकम आपने अपनी भाषा में सवाल लिखे है , मुझे याद आ गया जब हम बनारस में पिंट अखबार छापते थे तो ऐसे ही लिखते थे . आपने जिस तरह से सरकार पर सवाल उठाया है वो बहुत जायज है और आपने सायद ताना मारते हुए भी सारी बाते कह डाली हा रोजगार ,किसानो के बर्बादी की . हमारा उदेश्य ही है की हम जमीन से जुड़े मुद्दों को उठाये और सरकार तक पहुचाये ताकि कार्यवाही हो सके|

4.आओ थोड़ा फिल्मी हो जाए ये हमारा एक और शो चलता है जिसमें हम फिल्मो का रिब्यु करते है तो माह हमने फिर हेराफेरी फ़िल्म का रिब्यु किया है उसका एक सवाल पढ़ती हु सवाल ,संध्या कुमारी लिखती है अमेजिंग . उत्तर ,हेलो संध्या है न मजेदार ये फ़िल्म ,मेरे परिवार हर हप्ते इस फ़िल्म को देखते है अगर आप टेंशन में हैं तो जरुर से फिर हेराफेरी देखिये सारा टेंशन खत्म |

5.चित्रकूट: सिर्फ दिखावे के लिए डिब्बे जैसे खड़े शौचालय | बरहा कोटरा गांव , मजरा बरियारी खुर्द . यहा पर सभी के शौचालय अधूरे है महिलाओं को बहुत परेसानी आती है इस मुद्दे पर हमने यूट्यूब लाईव किया उसका ये कमेन्ट है सवाल _ श्याम नारायण लिखते हैऐसे त मोदिऔ, जोगी बाटैं झूठन क पुलिंदा उत्तर _ श्याम जी वास्तव में बहुत से लोगो है ऐसे है जिनके पास अभी शौचालय नहीं है और बहुत से शौचालय अधूरे हैं लेकिन श्याम भाई बात ये भी हकीकत है की बहुत सारे लोगों के नाम शौचालय आये है पैसा भी आया है लेकिन लोगो ने वो पैसा निकाल कर खर्च कर डाला और शौचालय नहीं बनवाये हैं . _तो दोस्तों इतने सारे सवाल भेजने के लिए सबका शुक्रिया .आप इसी तरह से अपने सवाल भेजते रहे अगर मेरा ये शो आप को पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों के साथ में सेयर जरुर करें अगर आपने खबर लहरिया चैनल को सब्सक्राईब नहीं किया है तो जरुर से करें |