खबर लहरिया Blog दिल्ली: 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार और फिर करी हत्या, परिवार का आरोप

दिल्ली: 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार और फिर करी हत्या, परिवार का आरोप

बच्ची के परिजनों का आरोप है कि पंडित और वहां मौजूद 3 और लोगों ने बच्ची के माता-पिता पर दबाव डालकर उसका अंतिम संस्कार करने की कोशिश करी।

दिल्ली कैंट थाना इलाके के पुरानी नांगल में 9 साल की एक बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या करने की घटना सामने आई है। मृतक बच्ची के घरवालों का आरोप है कि बच्ची का शमशान घाट के अंदर बलात्कार कर उसे जिंदा जला दिया गया। सूत्रों के अनुसार आरोप श्मशान घाट के पंडित और तीन दूसरे लोगों पर है। यह घटना 1 अगस्त 2021 की शाम 5:30 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। इस मामले में पहले तो पुलिस ने सिर्फ लापरवाही से मौत, सबूत मिटाने और परिजनों को बिना बताए शव का अंतिम संस्कार करने जैसे मामलों में मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन 2 अगस्त शाम को मामले में एससी-एसटी कमिशन के साथ हुई मीटिंग के बाद पुलिस ने गैंगरेप, हत्या, पॉक्सो, एससी-एसटी एक्ट और जान से मारने की धमकी देने समेत कई और धाराएं भी जोड़ दी हैं।

आरोपी ने ज़बरदस्ती शव जलाने की करी कोशिश-

नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की मौत के बाद श्मशान घाट के पंडित और दो-तीन दूसरे लोगों ने बच्ची की मां को बुलाकर बेंच पर मृत लेटी बच्ची को दिखाते हुए यह बताया था कि उनकी बच्ची की मौत वाटर कूलर से करेंट लगने से हो गई है।

बच्ची के परिजनों का आरोप है कि पंडित और वहां मौजूद 3 और लोगों ने बच्ची के माता-पिता पर दबाव डालकर उसका अंतिम संस्कार करने की कोशिश करी। रिपोर्ट्स के अनुसार पंडित का कहना था कि इससे पहले पुलिस शव देखे और पोस्टमार्टम के लिए ले जाए, इससे बेहतर होगा कि घरवाले ही उसका अंतिम संस्कार कर दें।

परिजनों के मना करने और चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और लोगों ने शव के ऊपर से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक आधा शव जल चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत पंडित को गिरफ्तार कर लिया। क्यूंकि आधे से ज़्यादा शव जल चुका था इसलिए बची हुई अस्थियों को पुलिस ने फॉरेसनिक टीम को भेज दिया।

आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि शेष अस्थियों में से किसी भी प्रकार की पुष्टि हो पाना मुश्किल है, इसलिए मौके पर मिली एक चादर को भी फॉरेंसिक टीम को सौंप दिया गया है।

मौत के कारण की नहीं हो पा रही है पुष्टि-

साउथ-वेस्ट दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वैसे ही मौके पर पहुँच कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि पंडित ने मृतक बच्ची की माँ को 20 हज़ार रूपए देने की भी कोशिश की और यह कहा कि वो लोग पुलिस को कुछ भी न बताएं। अभी तक जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई हैं, उनमें बच्ची के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं और डॉक्टरों के मुताबिक़ बच्ची की मौत उसे जलाने से पहले ही हो चुकी थी। मौत की असल वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है और न ही यह पुष्टि हुई है कि बच्ची के साथ यौन शोषण हुआ था या नहीं।

ये भी देखें: 

85 साल की बुजुर्ग महिला ने नाती पर लगाया बलात्कार का आरोप

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)