खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट और बांदा में दीवार गिरने से हुई मौतें

चित्रकूट और बांदा में दीवार गिरने से हुई मौतें

यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है जिससे कई घटनाएं भी सामने आ रही हैं। जिला चित्रकूट और बाँदा जिले में बारिश की वजह से कच्ची दीवार गिरने पर व्यक्तियों की मौत का मामला सामने आया है। पहला मामला चित्रकूट जिले के ब्लॉक मऊ गाँव चदई‌ का है। रात-दिन बारिश होने के कारण घर की कच्ची दीवार गिर गयी। उस समय घर में माँ-बेटे सो रहे थे। दीवार गिरने पर दोनों मलवे के नीचे दब गए। माँ को थोड़ी बहुत छोटे आई लेकिन जब बच्चे को बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी के लिए बता दें, बच्चे की उम्र दो साल थी। घटना आज सुबह तीन बजे की है। जब दीवार गिरी तो सभी गांव वाले बचाव के लिए दौड़े लेकिन माँ-बेटे को निकालने में एक घंटा लग गया तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। माँ को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। महिला का पति इंदौर में थे। घटना की सूचना पाते ही अधिकारी भी मौके पर पहुँचे।

ये भी देखें :

साले पर लगा अपने ही जीजा की हत्या का आरोप

मऊ तहसील के नायब तहसीलदार घासीराम का कहना है कि उन लोगों को जैसे ही सूचना मिली वह लोग मौके पर गए। महिला और बच्चा घर में दबे थे। महिला को इलाज के लिए भेजा गया है और बेटे को पीएम में भेजा गया है। जो सरकार की तरफ से नियम है उनको लाभ दिया जायेगा।

दूसरा मामला बाँदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र का है। डीघवट गांव में बीती देर रात को तेज बारिश की वजह से कच्ची दीवार गिरने से ससुराल आए युवक की दबने से मौत हो गयी। घटना देर रात लगभग 2 बजे की है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृत व्यक्ति का नाम राम बाबू था। व्यक्ति की उम्र 35 साल थी। वह तिंदवारी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वह 15 सितंबर 2021 को अपनी पत्नी सावित्री को लेने आया था। उसकी तीन बच्चे हैं। बारिश की वजह से वह लोग वापस नहीं लौट पाए। जब तक व्यक्ति को बाहर निकाला गया तब तक उसने दम तोड़ दिया था। रामबहादुर ने ससुराल फोन करके उन्हें घटना की सूचना दी।

चिल्ला थाने के प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मौत की वजह दीवार गिरने की वजह लग रही हैं फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा। वहीं सूचना मिलने पर पैलानी के तहसीलदार तिमराज सिंह ने मौके पर पहुँचकर मृतक के परिजनों व ससुरालिजनो को ढांढस बंधवाते हुए नियमानुसार सरकारी मदद दिलवाने का भरोसा दिया है।

ये भी देखें :

बारिश से फसल नष्ट, मुआवज़े की मांग

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)