खबर लहरिया खेती बारिश से फसल नष्ट, मुआवज़े की मांग

बारिश से फसल नष्ट, मुआवज़े की मांग

जिला ललितपुर गांव मिर्चवारा ब्लॉक जखौरा के किसानों ने आज 15 सितंबर को डीएम को ज्ञापन दिया है। किसानों का कहना है कि उनके गांव की मूंग और मक्के की फसलें नष्ट हो चुकी हैं। जिसकी वजह से वह लोग बहुत परेशान हैं। किसान तो सिर्फ खेती पर ही निर्भर रहता है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई और परिवार का भरण-पोषण उनके लिए बड़े सवाल के रूप में आगे आकर खड़ा हो जाता है।

ये भी देखें :

बांदा: बाढ़ से बलकट खेती पर बर्बाद हुई सब्जी की फसल, मुआवजा मालिक को क्यों?

वह कहते हैं न उनके पास सरकारी जॉब है और न ही अन्य कोई काम। वह चाहते हैं कि डीएम जल्द से जल्द उनकी परेशानी का निपटारा करें ताकि वह कम से कम अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।

ये भी देखें :

बंद रास्ते से सूख रही थी फसल, खबर लहरिया द्वारा एसडीएम से बात करने के बाद खुला रास्ता

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)