खबर लहरिया क्राइम चित्रकूट और डाकू एक गहरा रिश्ता! भाग 1: दस्यु सुंदरी साधना पटेल

चित्रकूट और डाकू एक गहरा रिश्ता! भाग 1: दस्यु सुंदरी साधना पटेल

ददुआ, ठोकिया, बलखड़िया जैसे नामों के आंतक के बाद बबली कोल के डर के साथ अब नया नाम जुड़ गया है, दस्यु सुंदरी साधना पटेल।
यूपी और एमपी के बीहड़ में रहने वाली साधना ने चित्रकूट क्षेत्र में मारपीट और लूट की कई घटनाएं की हैं। लोग उसके आतंक के कारण खुलकर बात करने से बच रहे हैं।

हर दिन खबर में आ रहा है कि साधना ने अपना एक गैंग बनाया है जिसके चलते वो अपहरण और मारपीट जैसे जुर्मों को दस्तक दे रही हैं। अभी 3 दिन पहले ही उनकी गैंग ने तीन लोगों का अपहरण कर लिया था, जिसकी फिरौती की रकम 50 लाख मांगी गई थी।

साधना के घर वालों से बात करके पता चला है कि उसके परिवार वाले उसकी स्थिति को लेकर काफी दुखी और परेशान हैं। उनका ये भी कहना है कि साधना के साथ बलात्कार जैसे घटनाएँ भी घटी हैं। दो जगह उसकी शादी तय की गई थी जहाँ वो प्रताड़ना का शिकार भी बनी थी।

आज की डाकू साधना कभी चित्रकूट जिले के बगैहा गांव की एक साधारण लड़की थी। छोटी उम्र में शादी और हिंसा के बाद साधना ने बगावत की राह ले ली थी। जबकि साधना की माँ को अब भी पूरी तरह इस बात पर यकीन नहीं है कि उनकी बेटी डाकू बन गई है या नहीं।