जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गांव रामनगर गांव के लोग कहने है की राशनकार्ड बनाने तो गल्ला नहीं मिला तो बहुत दिक्होकत होती है लोगों का कहना है कि हम लोगो ने राशन कार्ड ऑनलाइन कर आए थे तो उसकी रसीद मिल गई है मगर 1 साल से हम परेशान हैं हमें कोई भी गल्ला नहीं देता दो बार मिला और फिर नहीं मिला और कुछ लोगों को राशन कार्ड भी नहीं बना कर कि सरकार ने नियम चलाया था कि जो लोग ईट भट्ठा से आए हुए हैं |
उनका तत्काल राशन कार्ड और जॉब कार्ड बनेगा मगर लोगों का अभी तक नहीं बना लो कहना है कि हम लोग अपने बच्चों को नहीं पढ़ पा रहे हैं और हमें कार्यालय लेकर खाना खाना पड़ता है और इसके बारे में सचिव का कहना है कि हम तो अपनी तरफ से फॉर्म भर कर भेज दी सरकार को वह तो जब आएगा तब उन लोगों को मिलेगा कोटेदार राजबहादुर से बात की तो उनका कहना है कि राशि तो होगा प्रधान सचिव मोहर लगाकर दे देते मगर जहां से खाद्यान्न उसका वहां पर उनकी फीलिंग नहीं होती जब तक उठा नहीं लगेगा तो हम गला नहीं दे पाते