खबर लहरिया औरतें काम पर चित्रकूट: मानिकपुर कस्बे में खुला जुड़ो -कराटे कोचिंग क्लासेज

चित्रकूट: मानिकपुर कस्बे में खुला जुड़ो -कराटे कोचिंग क्लासेज

यूपी में लड़कियों के साथ बढ़ते बलात्कार और अपहरण के मामले को देखते हुए रुकमणी सेवा संस्थान के अतुल रैकवार ने चित्रकूट के मानिकपुर कस्बे में नारी शक्ति जुडो कराटे कोचिंग क्लास शुरू की है। उन्होंने इसकी शुरूआत सिंतबर 2020 को की थी,वो भी बिल्कुल मुफ़्त।

अभी तक उनकी कोचिंग क्लास में तकरीबन 75 लड़कियों ने दाखिला लिया है। अतुल रैकवार का कहना है कि सभी लड़कियों को कराटे ज़रूर सीखना चाहिए। उनका चित्रकूट को लेकर कहना है कि यहां लड़कियां अकसर जंगलों में लकड़ियां इकट्ठा करने जाती हैं। उनके माँ-बाप उन्हें स्कूल भी नही भेजते।

Crate coaching classes

यहां जूडो कोचिंग क्लास खोलते समय उनके मन मे यही ख्याल था कि माता-पिता अपनी लड़कियों को जुडो क्लास के लिए भेजेंगे या नहीं। वह कहते हैं कि वह जाकर सभी बच्चों के परिवारों से मिले और उन्हें उनके बच्चों को जुडो-कराटे क्लास में भेजने के लिए कहा। परिवारों ने भी अतुल की बात मान ली।

जब यहां की लड़कियों से बात की गयी तो उनका कहना है कि जुडो-कराटे सीखने के बाद वो हिंसाओं और समस्याओं को खुद ही रोक पाएंगी। लड़कियों काफ़ी खुश हैं। इस तरह की पहल हर एक गांव और कस्बे में करने की ज़रूरत है ताकि लड़कियों को सच मे सशक्त बनाया जा सके। ना कि सिर्फ उन्हें सशक्त बनाने की बात की जाए।