बांदा उत्तर प्रदेश| एक तरफ जहां सरकार गौरक्षा के नाम पर कडो़रो रुपए गौशाला भुषा चारा और पानी के लिए खर्च करती है| वहीं दूसरी तरफ बांदा जिले के नरैनी ब्लाक अंतर्गत आने वाले नौगवां ग्राम पंचायत के मजरा गहबरा गांव में बने गौशाला में अन्ना जानवरों के लिए न तो खाने के लिए चारा है और न ही भूषा है,और तो और गायों को पानी पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं है| सैकड़ों गाय 4 दिन से भूखों मर रही है.लडौरी मतलब (चरही) में भुंडा लगा है. गाय भूख के मारे इधर-उधर झपट रही हैं| जमीन में लगा सूखा चारा जो मुंह तक नहीं आ रहा उसको नोच-नोच कर खा रही हैं, तो आखिरकार इन बेजुबान गायों के भूषा चारा के नाम पर हर साल आने वाला बजट जाता कहां है|
दुविधा में किसान कैसे छोडें गाय
चार दिन की भुखी गाय सरकार पर खड़े कर रहीं सवाल