खबर लहरिया Blog साल भर बाद कब्र से खोदवाया गया शव, आखिर क्या है मामला?

साल भर बाद कब्र से खोदवाया गया शव, आखिर क्या है मामला?

अयोध्या जिले के जाना बाज़ार में दुर्घटना के 390 दिनों बाद हैदरगंज पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में 2 नवम्बर को एक युवक के शव कंकाल को कब्र से खुदवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थरिया कला गांव निवासी मृतक के पिता ने गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध हत्या कर साक्ष्य छुपा दिए जाने का आरोप लगाया था।

After a year, the dead body was excavated from the grave

आरोप है कि पहले तो पुलिस टालमटोल करती रही परंतु महीनों बाद न्यायालय के आदेश पर हत्या व साक्ष्य छुपाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा की उपस्थिति में सोमवार 2 नवम्बर  को शव की खुदाई हुई। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या है पूरा मामला

घटना हैदरगंज थाना क्षेत्र के चौरे हैदरगंज मार्ग पर रानीपुर गांव की पुलिया के पास 7 अक्टूबर वर्ष 2019 को उस समय घटी जब मृतक हरिकेश पुत्र रामनिरंजन 30 वर्ष सुभाष पुत्र दिलीप निवासी कानूनगो तकिया थाना अहिरौली जनपद अंबेडकरनगर के साथ सुपर स्प्लेंडर बाइक ए आर 6526 की ड्राइव करते हुए हैदर गंज से अपने गांव थरिया कला देर रात 8:00 बजे आ रहा था।

सुभाष गांव में अपने रिश्तेदार सालिकराम के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। और ये हादशा हो गया। सड़क पर बनीं पुलिया के पास शराब की शीशियां दूर तक गिरी थी। हेलमेट दूसरे दिन दूर गढ्ढे में मिला था। और हरिकेश की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। और दूसरे सुभाष वर्मा भी घायल हो गए थे जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।

रात में पहुंची हैदरगंज पुलिस घटनास्थल पर सूचना देकर परिजनों को व ग्राम वासियों को बुलाकर शव का शिनाख्त कराके परिजनों को सौंप दिया था। परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया था। इसी के लगभग 2 माह बाद मृतक के पिता निरंजन ने हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। घटना को दुर्घटना मानने वाली हैदरगंज पुलिस के मुकदमा दर्ज न किए जाने पर निरंजन ने न्यायालय की शरण ली और अदालत के आदेश पर हैदर गंज थाने में मुकदमा अपराध संख्या 65 /2020 धारा 302, 201 आईपीसी के तहत आरोपियों सालिकराम, राजित राम, पुट्टन, सुभाष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।

22 जून को मिला था शव खोदवाने का आदेश

After a year, the dead body was excavated from the grave

इस संबंध में थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया कि बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर कब्र से शव को खुदवाने का आदेश 22 जून को मिला था। इसलिए खोदवाया जा रहा है। पहले का मामला है लेकिन कोरोना की वजह से काम आगे नहीं बढ़ पाया था।

उप जिला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोदवाया गया शव

After a year, the dead body was excavated from the grave

नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा ने बताया की उप जिला मजिस्ट्रेट बीकापुर के निर्देश पर मंगलवार को हैदरगंज पुलिस टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम के उपस्थिति में चिकित्सक डॉक्टर