खबर लहरिया Blog कोरोना वायरस: अमेरिका में बाघिन मिली कोरोना पॉजिटिव, भारत ने चिड़ियाघरों के लिए ये आदेश

कोरोना वायरस: अमेरिका में बाघिन मिली कोरोना पॉजिटिव, भारत ने चिड़ियाघरों के लिए ये आदेश

कोरोना वायरस: अमेरिका में बाघिन मिली कोरोना पॉजिटिव, भारत ने चिड़ियाघरों के लिए ये आदेश :चमगादड़ों से इंसानों में होते हुए कुत्ते-बिल्ली तक को संक्रमित करने वाले कोरोना वायरस ने पहली बार किसी बाघ को अपनी जकड़ में लिया है। यह दुनिया का पहला मामला है जब किसी बाघिन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मीडिया खबरों के अनुसार, न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में चार साल की मलेशियाई बाघिन नादिया को कोरोना वायरस ने संक्रमित कर दिया है।चिड़ियाघर की वाइल्डलाइफ कंजरवेशन सोसाइटी ने अपने प्रेस रिलीज में कहा है कि नादिया को कोविड-19 की शिकायत है।

नादिया नाम की इस मादा टाइगर की बहन अज़ुल और दो अन्य टाइगर और तीन अफ्रीकी शेरों में सूखी खांसी देखी गई है। ब्रोंक्स चिड़ियाघर में माना जा रहा है कि चिड़ियाघर के किसी कर्मचारी से ये मादा टाइगर संक्रमित हुई है। चिड़ियाघर की ओर से कहा गया है कि किसी ऐसे कर्मचारी से यह संक्रमण जानवर तक पहुंचा जिसमें पहले लक्षण नहीं देखे गए थे।

चिड़ियाघर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस वायरस के जानवरों पर असर के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है लिहाज़ा इन सबकी निगरानी की जा रही है। इससे मिली जानकारी से कोरोना वायरस संक्रमण के जानवरों पर असर को समझने में भी मदद मिलेगी। इस चिड़ियाघर में चार और भी टाइगर हैं। इनके अलावा तेंदुआ, चीता भी हैं लेकिन इनमें किसी तरह की बीमारी के लक्षण नहीं देखे गए हैं।

अमेरिका के न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक बाघिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) ने सोमवार को देशभर के सभी चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। अथॉरिटी की ओर से स्तनधारी जीवों खासकर बिल्लियों, नेवले और बंदरों पर बारीकी से नजर बनाए रखने को कहा गया है।
सेंट्रल जू अथॉरिटी के सदस्य सचिव एसपी यादव ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे अपने पत्र में कहा है कि न्यूयॉर्क के ब्रोनक्स चिड़ियाघर में एक बाघिन में कोरोना वायरस होने की पुष्टि यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट के एग्रीकल्चर्स नेशनल वेटनरी सर्विसेज लैबोरेटरीज की ओर से की जा चुकी है।

अमेरिका के कृषि विभाग ने बयान जारी करके कहा है कि वे स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों से बात कर रहे हैं कि क्‍या चिड़‍ियाघर या उसके बाहर मौजूद सभी जानवरों का कोरोना टेस्‍ट कराया जाए या नहीं। कृषि विभाग ने कहा कि अगर कोई कोरोना से पीड़‍ित है तो उसे बीमारी के दौरान जानवरों से भी दूर रहना चाहिए। अगर पालतू जानवरों की देखरेख करना मजबूरी है तो उनकी देखरेख करने से पहले और बाद में अपने हाथों को जरूर धोएं।