खबर लहरिया Blog कानपुर पूरी तरह लॉकडाउन, अब केवल होम डिलेवरी से ही मिल सकेगा सामान

कानपुर पूरी तरह लॉकडाउन, अब केवल होम डिलेवरी से ही मिल सकेगा सामान

कानपुर पूरी तरह लॉकडाउन, अब केवल होम डिलेवरी से ही मिल सकेगा सामान :आज हमारा पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। कोरोना वायरस के कहर पर कब लगाम लगेगी, इस बारे में कोई भी कुछ नहीं कह पा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले देखकर कानपुर शहर में लॉक डाउन की गाइड लाइन पूरी तरह लागू कर दी गई है। कानपुर जिले के जिलाधिकारी महोदय ने रविवार रात यानी 5 अप्रैल को आदेश जारी किया है। जमातियों के संपर्क में आये लोगों से संक्रमण न फैले इसको देखते हुए आज 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कानपुर पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है। इस दौरान केवल जरुरी सेवाओं और मिडिया कवरेज व् अखबार वितरण को छूट दी गई है इसके आलावा अगर कोई बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह फैसला कानपुर में कोरोना पॉजिटिब के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया गया है। होम डिलीवरी की अनुमति लेने वाले दुकानदारों को हर हाल में इसे करना होगा। फल, सब्जी, दूध, अखबार की सप्लाई पूर्व की भांति होती रहेगी, क्लीनिक और नर्सिग होम के साथ मेडिकल स्टोर भी खुलेंगे। रेड जोन में कोई भी व्यक्ति बाहर घूमता मिलेगा तो उस पर मुकदमा दर्ज किए जाने के साथ पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। मंगलवार यानी 7 अप्रैल से सुबह दुकानें नहीं खुलेंगी, अब सिर्फ होम डिलीवरी से ही घर पर राशन व अन्य सामान मंगाया जा सकेगा। ऐसे आदेश डीएम ने जारी करने के साथ सख्ती से पालन कराने को कहा है।


आपको बता दें कि डीएम द्वारा जारी किये गये आदेश में अभी तक कानपुर में 8 कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं जिसको देखते हुए कानपुर जिला प्रशासन ने यह होम डिलेवरी का  कदम उठाया है। जिलाधिकारी का यह कदम सराहनीय कानपुर की जनता को इसका पालन करना चाहिए। क्योंकि भारत में लगातार कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। इससे लोगों को खुद में भी जागरूक होने की जरुरत है और प्रशासन द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करें और जहाँ तक हो सके लोगों से भी ऐसा करने की अपील करें। बाहर न निकले स्वस्थ्य रहें, सुरक्षित रहें।