खबर लहरिया कोरोना वायरस कोरोना टेक्स्ट में हो रही लापरवाही पर हमारी एडिटर ने उठाये सवाल, बताई आपबीती, देखिये द कविता शो

कोरोना टेक्स्ट में हो रही लापरवाही पर हमारी एडिटर ने उठाये सवाल, बताई आपबीती, देखिये द कविता शो

1.नमस्कार दोस्तों द कविता शो के इस एपीसोड में आपका स्वागत है । दोस्तों मैं सोच रही थी इस बार में कौन से मुद्दे पर बात करू, क्योकि इस समय पूरे देश में सिर्फ किशानों के मुद्दे पर ही बात चल रही है और चलना भी चहिये .और इस मुद्दे पर भी हम लगातार कबरेज लाईव और शो कर रहें है. फिर मैने ये भी सोच रही थी की मैं आप सबको थोड़ा और जरूरी मुद्दों की तरफ भी ले चलू और ये मुद्दा है कोरोना महामारी. बिज़नेस स्टैंडर्ड की 7 दिसंबर 2020 की रिपोर्ट में बताया गया कि यूपी में कोरोना महामारी के 1,515 ताज़ा मामले आए हैं। अब यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,56,397 हो गयी है। साथ ही हाल ही में कोरोना से 20 लोगों की मौत भी हो गयी है। कुल मिलाकर अभी तक 7,944 लोगों की यूपी में कोरोना से मौत हो चुकी है। आओ अब में विस्तार से करती हूँ इस पर बात .

2. आप देख ही रहे है की शादियों का मौसम चल रहा है, चारो तरफ शादियों की सहनाई की गूंज सुनाई देती है और भीड़ की भरमार है. शादियों में लोग बिना मास्क लगाये और बिना समाजिक दुरी के खुशियों में सराबोर है.तो वही सरकार भी सामूहिक विवाह धूमधाम से करवा रही है ,उसको भी कोरोना की कोइ टेंशन नहीं है. कोरोना से बचने के लिए जो भी नियम लागू किये गये हैं उन सबकी खुल कर धज्जियाँ उडाई जा रही हैं.मै आज आपको सबूतों के साथ आपके सामने सामने बात करुगी .

3. दोस्तों अपना देश चारो तरफ से मुसीबतों से घिरा दिख रहा है.जहा पर सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए अभी तक पुरे इंतजाम नहीं कर पाई है और न ही इसकी बैक्सीन अभी आई है तो उससे कैसी निपटेगी सरकार. अभी जहां पर सावधानियां बरतने की शक्त जरूरत है वही सब कुछ फेल दिखाई दे रहा है| इसका जीता जागता उदाहरण मैं अभी शादियों का ही लूगी. मैं पिछले 15 दिनों से काफी बीमार थी सर्दी खासी बुखार और गले में प्राब्लम थी मेरे दोस्तों ने और शुभ चिंतको को बहुत चिंता सता रही थी की कही मुझे कोविड तो नहीं हुआ और सबने कहा की में कोविड टेस्ट कराऊ ,तो मैं बाँदा के जिला अस्पताल गई और वहां पर मेरे सेम्पल नाक से लिया गया 15 मिनट के बाद निगेटिव रिपोर्ट दे दी गई. उस रिपोर्ट को लेकर मैं डाक्टर के पास गई जो सरकारी डाक्टर ही है और घर में देखते है. उस डाक्टर ने सरकारी अस्पताल की उस रिपोर्ट को ही बोले की यह रिपोर्ट सही नहीं होती है | मुझे आर टी पीसीआर की जाच करवाना होगा | वो इस जाच में गले और नाक से सेम्पल लिया जाता है दो से तीन दिन में रिपोर्ट आती है और वो रिपोर्ट सही होती है | मैं दूसरे दिन फिर से सरकारी अस्पताल गई लेकिन वहां जाकर पता चला की ये जाच जो टीम करती है वो पिछले 24 नवम्बर से आई ही नहीं है . वही के एक कर्मचारी ने मुझे सलाह दिया की मैं बाँदा के आजाद नगर में जो प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र हैं वहां जाऊ ये जाच हो जायेगी .मैं वहा गई और मेरी जाच हो गई. रिपोर्ट के बारे में मैने पूछा तो पता है उस डाक्टर ने क्या कहा ,उसने कहा की हमारी जिम्मेदारी है सेम्पल लेकर लैब में भेजने की .रिपोर्ट आपको आनलाइन मिलेगी एक लिंक दिया की इसमें में अपना मोबाईल नम्बर डालकर दो दिन बाद देख लूगी | दो दिन बाद मैने उस लिक पर मोबाईल नम्बर डाल देख रही थी तो मेरे नम्बर में दो रिपोर्ट खुल रही थी एक रिपोटर में नाम था कविता लेकिन पता और तारीख गलत थी | दूसरी रिपोर्ट में नाम था कवित्री ,तारीख और पता सही था लेकिन रिपोर्ट दोनों निगेटिव थी | अब मैं इतनी कन्फुज थी और अस्पताल से कोइ सही जाकारी मिल नहीं रही थी , मुझे वही रिपोर्ट को सही मानना पड़ा .तो दोस्तों इस तरह की गडबडी चल रही है कोरोना टेस्ट. तो आप समझ सकते है की आने वाले भविष्य में हम काल के गाल समा सकते है|

6.सरकार सोसल मीडिया और टीवी में कोरोना जाच का इतना प्रचार कर करके वाह वाही लूट रही है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. अगर इतना ज्यादा गडबडी जांच में ही है तो वीमारी का पता ही नहीं चलेगा और इन्सान बिना मौत मर सकता है. कोरोना को इतना हाउआ बनाने में सरकार का ही हाथ है. उसका जीता जागता उदारण लाक डाउन है.लेकिन अब कोरोना ज़िंदा रखने में भी सरकार का ही हाथ है. में सरकार को बार बार इस लिए बोल रही हूँ क्योकि हर चीज की परमिशन सरकार ही दे रही है और नियम भी बनाई है लेकिन नियम सरकार ही तोड़ेगी तो जनता काहे को पीछे रहेगी. तो दोस्तों आप सब भी सावधान रहे विना मास्क के बाहर न निकले और समाजिक दुरी बना कर ही रहे.

7.तो दोस्तों आपको क्या लगता है? आप जरुर से अपने सुझाव कमेन्ट और राय जरुर भेजे अगर ये शो पसंद आया है दो दोस्तों के साथ में सेयर करें अगर चैनल को सबस्क्राइब नहीं किया है तो अभी ही कर लीजिये .तो अगले एपिशोड में फिर मिलती हूँ कुछ करारी बातो के साथ तबतक के लिए नमस्कार