खबर लहरिया Blog पेड़ के नीचे खाना बनाना तो बुंदेलखंड की परंपरा है | अंकरी का त्यौहार

पेड़ के नीचे खाना बनाना तो बुंदेलखंड की परंपरा है | अंकरी का त्यौहार

पेड़ के नीचे खाना बनाना तो बुंदेलखंड की परंपरा है | अंकरी का त्यौहार : जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव मवई कला मजरा बरम बाबा का पुरवा यहां मई के महीना में पेड़ के नीचे अनकरीऔर पना बनाते हैं खाते हैं यह बहुत पुराने से परंपरा है जब खेती बारी घर में गला आ जाता है और खाली हो जाते हैं इसके बाद पूरा गांव मिलकर पेड़ के नीचे एंकर ही बनाते खाते हैं मऊ क्षेत्र में इस तरह से परंपरा कई गांव में चल रहा है मई के महीना में कोई भी दिन बनाते हैं इस तरह से सभी लोग इकट्ठा बनाते खाते हैं एक साथ खाते हैं और खाने में मजा भी आता है क्योंकि रोज-रोज तो अपने घर में ही बनाते हैं साल में एक बार मौका मिलता है एक साथ खाने के लिए अंकरी और आम के पना बनाते है चीनी या गुड मिला के पना बनाते है घर मे चूल्हा नही जलेगा किसी के यहा न तावा मे रोटी बनाये गे कंन्डी मे अंकरी सेके गे और खाने मे बहुत अच्छ टेस्ट होता है।

ये भी देखें – 

जानिये बुंदेलखंड की अनोखी परंपरा ‘महाबुलिया’ खेल के बारे में