खबर लहरिया जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी बैठे हड़ताल पर, अधीक्षक डॉ को कर रहे हैं हटाने की मांग

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी बैठे हड़ताल पर, अधीक्षक डॉ को कर रहे हैं हटाने की मांग

यूपी के बांदा जिला के जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी अधीक्षक डॉ संदीप कुमार के खिलाफ आज सुबह 22 दिसंबर, 2020 से हड़ताल पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, वह लोग हड़ताल से नहीं उठेंगे। सभी कर्मचारियों का आरोप है कि डॉ संदीप कुमार जानबूझकर कर्मचारियों का वेतन रोकते हैं।

कमर्चारियों को बिना किसी वजह से नौकरी से निकाला है। वह लोगों का इलाज भी सही से नहीं करते। साथ ही वह महिलाओं को देर रात मैसेज और फ़ोन भी करते हैं। जब महिलाओं द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो वह उन पर दबाव डालते हैं ताकि वह अपनी मनमानी पूरी कर सके।

सभी कर्मचारियों का कहना है कि डॉ अधीक्षक संदीप कुमार को हटाया जाए और उसकी जगह पिछले साल 2019 में नियुक्त किये गए डॉ अखिलेश पटेल को वापस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अधीक्षक बनाया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव वर्मा का कहना है वह पूरे मामले की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट आते ही कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।