खबर लहरिया Blog 24 नवंबर को कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के ड्रग्स मामले को लेकर हो सकती है सुनवाई, फिलहाल दोनों 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

24 नवंबर को कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के ड्रग्स मामले को लेकर हो सकती है सुनवाई, फिलहाल दोनों 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

comedian bharti and her husband harsh arrested on the behalf of drugs

ड्रग्स के मामले में भारती सिंह और उसके पति हर्ष लिंबाचिया का आज सोमवार 23 नवंबर को अदालत में सुनवाई होनी थी। लेकिन सरकारी वकील अतुल सरपांडे द्वारा दो अलग मामलों में व्यस्त रहने की वजह से वह आज एनसीआरबी का पक्ष रखने में सक्षम नहीं। जिसकी वजह से यह कहा जा रहा है कि मंगलवार 24 नवंबर को एनसीआरबी द्वारा भारती और हर्ष के मामले की सुनवाई के लिए याचिका दायर की जाएगी।

रिया चक्रवर्ती को मिली बेल

अदालत द्वारा भेजा गया 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

दोनों को मुंबई की अदालत द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। दोनों को 4 दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा। शनिवार 21 नवंबर को नेशनल क्राइम ब्यूरो  (एनसीबी ) द्वारा छापेमारी के दौरान उन्हें भारती सिंह के घर से गांजा बरामद हुआथा। जिसके बाद एनसीबी अधिकारीयों द्वारा भारती सिंह को उसके घर से गितफ़्तार किया गया था।

अगले दिन यानी 22 नवंबर को उसके पति हर्ष लिंबाचिया से 15 घंटे की बातचीत के बाद उसे भी ड्रग्स लेने की वजह से गिरफ़्तार कर लिया गया। दोनों ने एनसीबी के सामने अपने ड्रग्स लेने की बात को स्वीकार लिया है | रविवार 22 नवंबर को अदालत के सामने पेशी से पहले दोनों को मेडिकल जांच के लिए भी भेजा गया था। एनसीबी ( नेशनल क्राइम ब्यूरो) की मुंबई शाखा के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि भारती सिंह और हर्ष के खिलाफ ड्रग्स सेवन के आरोप में केस दर्ज किया गया है। 

दोनों को डाला गया अलग-अलग जेलों में 

भारती सिंह को बायकुला जेल ले जाया गया है, वहीं हर्ष को तलोजा जेल में रखा गया है। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के तुरंत बाद ही उनके वकील अयाज़ खान द्वारा उनकी ज़मानत के लिए अदालत में याचिका दायर कर दी गयी थी। 

86.5 ग्राम गांजा हुआ बरामद 

21 नवंबर को छापेमारी के दौरान एनसीबी के अधिकारीयों को भारती और हर्ष के घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। दोनों को अलग-लग कमरों में बिठाकर पूछताछ की गयी थी। लगभग साढ़े तीन घंटे की पूछताछ के बाद भारती को गिरफ़्तार किया गया था। 

यह था अदालत का कहना 

अदालत ने एनसीबी की दलील में कहा की “भारती सिंह के घर से 86.5  ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों ने गांजा लेने की बात भी कबूली है। अब तक की जांच में एमसीबी ने पाया कि हर्ष अपने और भारती के लिए गांजा लाता था। एनसीबी को यह जांच करना है कि इसमें और कौन-कौन शामिल है और इसके लिए इन्हें पुलिस हिरासत में भेजा जाना चाहिए। “

अदालत ने यह भी कहा, “बरामद हुए गांजे की मात्रा बहुत कम है। इसलिए पुलिस हिरासत की ज़रूरत नहीं है। “

21 नवंबर को ही एनसीबी ने किया था एक ड्रग्स पेड्ड्लर को गिरफ्तार 

एनसीबी ने मुंबई के खारदांडा इलाके में 21 नवंबर को छापेमारी की थी। जिसमें उन्होंने 21 साल के एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया था। उन्हें उसके पास से 40 ग्राम गांजा, नशीली दवाएं आदि बरामद हुए थें। पकड़े हुए आरोपी से पूछताछ करने के बाद ही एनसीबी के अधिकारीयों ने हर्ष और भारती के घर में छापेमारी की थी। 

हर्ष और भारती से पहले एनसीबी ने हाल ही में अभिनेता अर्जुन रामपाल और फिल्म प्रोडूसर फ़िरोज़ नाडियाडवाला से भी ड्रग्स मामले में पूछताछ की थी। ड्रग्स यह पूरा मामला  14 जून 2020 को पूर्व अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से चला आ रहा है। जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौमिक चक्रवर्ती को एनसीबी द्वारा सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था। जिसमें दोनों को अदालत द्वारा बाद में रिहाई भी मिल गयी थी। अब यह देखना है कि भारती और हर्ष के बाद एनसीबी की गिरफ्त में कौन आता है। साथ ही अगर कल सुनवाई होती है तो यह भी देखना होगा कि अदालत भारती और हर्ष के ड्रग्स मामलें में अपना क्या फैसला सुनाती है।

ड्रग्स में फंसे कई फिल्मी सितारें : कौन है कितने पानी में?

इंसाफ नहीं चरित्र हनन का जश्न मना रहे लोग, बेटियों की इज़्ज़त करने वाली सरकार है चुप

सुशांत के मामले में आया नया मोड़ , परिवार को पता था सुशांत की मानसिक स्थिति के बारे में