खबर लहरिया Blog सीएम योगी बोलें यूपी में होंगे सबसे ज़्यादा मेडिकल कॉलेज, विश्व के मानचित्र पर होगा अयोध्या

सीएम योगी बोलें यूपी में होंगे सबसे ज़्यादा मेडिकल कॉलेज, विश्व के मानचित्र पर होगा अयोध्या

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या जिला का दौरा करने पहुंचे और कहा कि यूपी में सबसे ज़्यादा मेडिकल कॉलेज होंगे। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी सरकार के कार्यों पर भी कटाक्ष किया। 

अयोध्या : कोरोना की तीसरी लहर के संभावित संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रदेश सरकार कुछ हद तक सजग नज़र आ रही है, जिसकी तैयारियों का जायज़ा लेने रविवार, 25 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या जिला पहुंचे। जानकारी के अनुसार, अयोध्या पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से सीधा वह मेडिकल कॉलेज शैक्षिक परिसर में पहुंच गए जहां उन्होंने निर्माणधीन परिसर का निरीक्षण किया और एमबीबीएस कर रहे छात्रों से मुलाकात की। इसके बाद वह पर्यटन विभाग के यात्री निवास पहुंचे और इसी क्रम ने उन्होंने अयोध्या के प्रमुख संतों से भी मुलाकात की।

यह भी देखिये :  बढ़ती आबादी विकास में बाधक, सीएम के इस ऐलान पर क्या है लोगों की राय?

निरक्षण के दौरान सीएम ने कही ये बातें

राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के निरक्षण के दौरान, उन्होंने कहा कि लोगों को संक्रमण से बचाने के लिये प्रदेश सरकार ट्रेसिंग, टेस्टिंग व ट्रीटमेंट के फॉर्मूले को और बेहतर तरीके से लागू करने के लिये काम कर रही है। भाजपा शासनकाल के साढ़े चार सालों में 32 नए मेडिकल कॉलेज बनवाये गए हैं। वहीं 14 नए मेडिकल कॉलेज को लेकर केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी है।

वह आगे पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं कि आजादी के बाद से 2016 में कुल 12 मेडिकल कॉलेज थे। वहीं केवल अयोध्या जनपद में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के दो बैच में 100-100 छात्र अध्ययनरत है। जबकि काउंसिलिंग समाप्ति के बाद 100 छात्र अभी और आएंगे। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में पीजी पाठ्यक्रम कक्षाएं चलाने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़िये :  सीएम ने अयोध्या के सीएचसी को लिया गोद, होगा विकास या यह भी अन्य गोद लिए गाँवों की तरह होगा चौपट

वैश्विक मानचित्र पर अयोध्या- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में सबसे ज़्यादा मेडिकल कॉलेज होंगे व आने वाले समय में जनप्रतिनिधि को अनुरूप सेवाएं मिलेगी। वह आगे कहते हैं कि, ‘अयोध्या वैश्विक मानचित्र पर एक नया स्थान बनाने जा रहा है और उसके लिए हमें हर क्षेत्र में तैयार होना पड़ेगा।’

उन्होंने कहा कि इस सत्र में 14 नए मेडिकल कॉलेज भारत सरकार के सहयोग से तैयार किए गए हैं। वही पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए वह कहते हैं कि ऐसे 16 जिले हैं जहां पर एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है। वह उसके लिए भी एक पॉलिसी लेकर आ रहे हैं।

इस खबर की रिपोर्टिंग कुमकुम यादव द्वारा की गयी है। 

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।