खबर लहरिया चित्रकूट मिलिए ‘राज मिस्त्री’ के काम को चुनौती दे रहीं चित्रकूट की हसीना

मिलिए ‘राज मिस्त्री’ के काम को चुनौती दे रहीं चित्रकूट की हसीना

अभी तक जिले में राजमिस्त्री का काम करते पुरुषों को ही देखा जाता था ,लेकिन अब ये काम जिले में महिलाएं भी करती नजर आ रही हैं।चित्रकूट जिले के तरौहा की रहने वाली हसीना19 साल से घर बनाने का काम कर रही है उसके पति जिन्दा थे तब भी करती थी

मजदूरी का काम लेकिन उसके पति को मरे 10 साल हो गए जब से वो घर बनाने का काम भी करने लगी| जैसे छपाई ईट जोड़ना सब काम करती है उसने बहुत संघर्ष करके अपने बच्चों को पाला| और उसने बताया पहले ये स्थित थी की वो सोचती थी उसके बच्चों को कोई कपड़े दे दे और मदद कर दे| आज वो बहुत अच्छे हालत मे तो नहीं लेकिन ठीक ठाक गुजारा कर रही है उसने दो बच्चों की शादी भी मजदूरी करके करी है