खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट : लाखों की बनी पानी की टंकी फिर भी पानी नहीं

चित्रकूट : लाखों की बनी पानी की टंकी फिर भी पानी नहीं

जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गांव की आबादी लगभग दस हज़ार की है। यहां तकरीबन दस साल पहले पानी की टंकी बनी थी। लेकिन आज तक लोगों को सप्लाई का पानी मुहैया नहीं कराया गया।

सभी लोगों ने पानी का कनेक्शन करा रखा है लेकिन फिर भी पानी नहीं आया। कई बार लोगों ने प्रधान से समस्या को लेकर बात की। प्रधान द्वारा कहा गया कि वह प्रशासन से बात करेंगे। लेकिन कुछ परिणाम नहीं निकला।

इस बारे शक्ति सिंह तोमर, चित्रकूट – बाँदा के आर.के.पटेल, सांसद प्रतिनिधि, ब्लॉक कर्वी से फोन पर हुई बातचीत उनका कहना है कि पूरे बुंदेलखंड में सप्लाई की व्यवस्था हो रही है। काम शुरू है। साल 2022 तक लगभग 300 गांवो में सप्लाई की व्यवस्था हो जाएगी। लोगों के पानी के कनेक्शन का कोई पैसा नहीं लगेगा। जो टंकी पुरानी है उनकी भी मरम्मत की जाएगी।

राजेंद्र सिंह, जल निगम के परियोजना प्रबंधक, ब्लॉक कर्वी से फोन पर हुई बातचीत में इनका कहना है कि दो-चार दिन में ठीक करा दिया जायेगा।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।