खबर लहरिया खेती चित्रकूट: अन्ना जानवरो ने फिर किया किसानो की फसल नष्ट

चित्रकूट: अन्ना जानवरो ने फिर किया किसानो की फसल नष्ट

जिला चित्रकूट के ब्लॉक पहाड़ी गाँव छ्छेरिहा खुर्द  से आये किसान डीएम को ज्ञापन देने यह ज्ञापन 6 नवम्बर 2019 को दिए है किसानो का कहना है की हमारे पुरे गाँव में सभी किसान की खेती में अन्ना जानवरो ने  आ कर फसल नष्ट कर दिए है सभी किसान अन्ना जानवर से परेशान है हम लोग कैसे फसल उगाये और कैसे खेती बाड़ी करे हमारे पास कोई और जरिया नहीं होता है हम लोग खेती किसानी करते है और इसी से पूरा घर का पालन पोषण करते है अपने बच्चो को भी पालते है अगर खेती ही नहीं रहेगा तो हम क्या करेंगे पूरा साल का फसल नष्ट हो गया है डीएम ऑफिस के बाहर सुबह से लोग बैठे है सभी किसान  10:00  से     डीएम ऑफिस में बैठे हुए उनका कहना है कि अभी डीएम की मीटिंग चल रही है अभी तक डीएम हमें मिले नहीं जब तक हम नहीं मिलेंगे तब तक हम यहां पर बैठे रहेंगे क्योंकि हम लोग जानवर से लेकर बहुत परेशान  है  फसल में सभी प्रकार का था वो नष्ट हो गया है  किसानोअन्ना जानवरों के आए दिन होते एक्सीडेंट के बाद भी खुले में घूम रहे जानवर का कहना है की हम लोग घर नहीं जायँगे जब तक हमारी सुनवाई नहीं होती है तब तक और यही बैठेंगे  काफी लोग भड़के हुए गुस्सा में है इसमें कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को तो साप भी काट लिया है वो पुरे रात खेत की रखवाली करते है उसी समय इसमें किसानो का मांग है की गौशाला बनाया जाए और सभी अन्ना जानवरो को उसमे भेजा जाए ताकि हम लोगो को कुछ नुक्सान ना करे ये सड़क पर भी घूमते है और जिससे सभी किसान परेशान है अपना घर छोड़ कर खेत देखते है इस संबध में डीएम नहीं मिले तो तहसीलदार दिलीप कुमार से बात किया गया उनका कहना है की इसमें समस्या का हल करेंगे और डीएम साहब से पहले हमारे पास आना चाहिए था अब हमे पता चला है