खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: जर्जर पड़ा सचिवालय लेकिन विभाग कह रहा युद्ध स्तर पर काम जारी, कैसे?

चित्रकूट: जर्जर पड़ा सचिवालय लेकिन विभाग कह रहा युद्ध स्तर पर काम जारी, कैसे?

जिला चित्रकूट के ब्लॉक रामनगर के गाँव रामपुर में मौजूद सचिवालय दस साल से जर्जर पड़ा है। जहाँ एक तरफ यह नियम है कि ग्राम पंचायत के सभी अधिकारी सचिवालय में ही बैठेंगे लेकिन इस जर्जर बिल्डिंग में किसी भी अधिकारी का बैठ पाना नामुमकिन है। गाँव में मौजूद लोगों का कहना है कि क्यूंकि गाँव में कोई भी अधिकारी नहीं बैठता है, इसलिए इन लोगों को भी अपनी परेशानी या शिकायत दर्ज कराने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गाँव में बने सचिवालय की मरम्मत हो जाती है तो लोगों को भी काफी आसानी हो जाएगी।

ये भी देखें :

बाँदा : खलिहान के जमीन में बन रहा सचिवालय, ग्रामीणों ने किया विरोध

ग्रामीणों ने बताया कि सचिवालय का इतना बुरा हाल है कि न ही वहां दरवाज़े, खिड़की हैं और अब दीवारें भी टूट चुकी हैं। सचिव और प्रधान भी या तो स्कूल में बैठते हैं या फिर शहर में बैठते हैं। ग्रामीणों ने हमें यह भी बताया कि सचिवालय की बिल्डिंग में अन्ना जानवर घुंस जाते हैं और काफी गंदगी करते हैं, जिसके चलते अब सचिवालय की हालत और खराब हो गई है।

प्रधान रामकेश का कहना है कि उन्होंने अपने तरफ से मरम्मत करवाने के लिए एस्टीमेट बना के जमा कर दिया है। जैसे ही बजट आ जाता है काम शुरू करवा देंगे।

रामनगर के ए डी ओ पंचायत देवेन्द्र सिंह का कहना है की रामनगर ब्लाक में 40 गाँव आते हैं और जहाँ-जहाँ सचिवालय जर्जर है वहां मरम्मत करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब नियम है कि एक-एक दिन सभी अधिकारी सचिवालय में बैठेंगे, यदि नहीं बैठते हैं तो उनको अपसेन्ट किया जायेगा। इसके साथ ही रामपुर सचिवालय बहुत जल्द ही सुधरवाया जायेगा।

ये भी देखें :

ललितपुर: सचिवालय में भर दिया भूसा, खबर लहरिया की रिपोर्टिंग के बाद हुई सफाई

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)