खबर लहरिया Blog चित्रकूट : गांवो में कोरोना जांच के लिए भेजी गयी मेडिकल टीम

चित्रकूट : गांवो में कोरोना जांच के लिए भेजी गयी मेडिकल टीम

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा चित्रकूट के गाँवों में मेडिकल टीम भेजी गयी है। जो लोगों में कोरोना संक्रमण की जाँच कर उनका उपचार करेगी।

टीम को चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी से हरी झंडी दिखाते हुए

यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और जिला अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा ग्रामीणों को राहत पहुँचाने के लिए एक अभियान टीम गठित की गयी है। टीम का काम ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाना,संभावित रोगियों का चिन्हीकरण करना, उनकी जाँच करना और ज़रुरत के अनुसार दवाइयों का वितरण करना होगा। इसके लिए अभियान टीम को चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।

इन न्याय पंचायतों में भेजी गयी टीम

चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। जिसके अनुसार जनपद की 47 न्याय पंचायतों के हर गांव में टीम जाकर कोरोनावायरस की जांच कर लोगों को दवाइयां देंगी। इसके साथ-साथ प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं। जो लगातार मॉनिटरिंग करके व्यवस्थाओं को देखेंगे। उन्होंने टीम में लगाए गए अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि वह लोग स्वयं को सुरक्षित रखते हुए जनता की सेवा करें। ऐसा कहा गया कि जिला प्रशासन के इस काम से ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को लाभ पहुंचेगा।

मेडिकल वाहन करेंगे लोगों में कोरोना की जांच

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर से ज़्यादा ग्रामीण इलाकों में कोरोना के फैलाव को देखा जा रहा है। जिसे देखते हुए 50 मेडिकल वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में भेजे गए हैं। इन वाहनों के ज़रिये कोविड मेडिकल स्टॉफ ग्रामीणों का मेडिकल परीक्षण व कोरोना की जांच करेंगे। अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसका प्राथमिक उपचार किया जाएगा।

यह भी कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं। उन्हें बीमारी के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं पता। जो भी व्यक्ति संक्रमित होगा उसे आइसोलेशन में रखा जाएगा। अगर स्थिति ज़्यादा बिगड़ती है तो उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

एक सप्ताह तक गाँवो में चलेगा मेडिकल वाहन

जिला अधिकारी आगे बताते हुए कहते हैं कि सचल वाहन में स्वास्थ्य टीम और आशा बहुओं को भेजा गया है। जो मरीज़ों को दवा देने का काम करेंगे। यह वाहन गाँवों में एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। वाहन के ज़रिये हर मरीज़ को 10 दिन की दवा दी जाएगी। अगर इसके बाद लोगों को आवश्यकता होगी तो अभियान को फिर से चलाया जाएगा।

अभियान में ये लोग रहे मौजूद

पूरे अभियान की शुरुआत के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज, कर्वी के उप जिलाधिकारी राम प्रकाश, मानिकपुर के संगम लाल, राजापुर के राजबहादुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

कोविड से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए ( यहां) क्लिक करें।