खबर लहरिया क्राइम बाँदा : लहुरेटा खदान में शुभम की हत्या का मामला आया सामने, गांव में बना दहशत का माहौल

बाँदा : लहुरेटा खदान में शुभम की हत्या का मामला आया सामने, गांव में बना दहशत का माहौल

जिला बांदा के अंतर्गत आने वाले लहुरेटा खदान में 5 मई को दोपहर लगभग 2:00 बजे खदान में काम कर रहे शुभम नाम के व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। फिलहाल, इस घटना को सुनते ही गांव में दहशत का माहौल छा गया है। हर जगह हलचल सी मच गई है। इसके साथ ही घटनास्थल पर मीडिया और पुलिस कर्मियों का जमावड़ा भी देखने को मिल रहा है। पुलिस ने अनंत खान में जांच शुरु की और मृतक का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया।

इस मामले में खबर लहरिया ने पूर्व प्रधान अब्दुल रशीद से भी बात की। उन्होंने बताया कि यह खदान बिहार के किसी व्यक्ति द्वारा चल रही है। खदान में कुछ बिहार राज्य और उनके गांव के लोग काम करते हैं। इसके अलावा पन्ना जिले के आसपास के लोग भी खदान में काम करने आते हैं। उन्होंने आगे कहा कि घटना के दौरान बातचीत में उन्होंने भी सुना था कि उनके गांव के गुरु नाम के व्यक्ति और एक व्यक्ति और शुभम के बीच कुछ कहा सुनी चल रही थी। इसके दो-तीन दिन पहले भी उन्होंने सुबह धमकी दी थी।

वह कहते हैं कि खदान का मामला है इस तरह की घटनाएं आये दिन होती रहती हैं। जो गरीब लोग है वह आवाज नहीं उठा पाते क्योंकि उनकी आवाज को कहीं न कहीं धमकी या पैसे से दबा दिया जाता है। वह कहते हैं कि खदान में सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए जिससे की घटनाओं का पता लग सके। फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश भी जारी है।