खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट : लड़कियों की प्रशिक्षण के लिए शुरू किया गया आईटीआई कोर्स

चित्रकूट : लड़कियों की प्रशिक्षण के लिए शुरू किया गया आईटीआई कोर्स

जिला चित्रकूट ब्लॉक मनिकापुर के आईटीआई विद्यालय में काफी बच्चे दाखिला लेते हैं। यहां पर एक ही विभाग है। बच्चों को यहां सिलाई, फैशन डिज़ाइन, मेकअप, मेहंदी, मकान पेंट करना, गृह-गृहस्थी आदि चीज़ों के बारे में सिखाया जाता है ताकि बच्चे स्वालंबी बन सकें। वहीं जो बच्चे प्रथम आते हैं उन्हें जॉब भी मिलती है। यह तक़रीबन तीन साल का कोर्स होता है। दाखिले के लिए 500 रूपये लगते हैं। वहीं अगर कोई बच्चा किसान के परिवार से आता है तो उसके दाखिले में 300 रूपये लगते हैं।

मीरा गुप्ता, ट्रेनर, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान से इनका कहना है कि यहाँ पर काफी बच्चे आते है और अच्छे से सिखाया भी जाता हैl ताकि लड़किया अपना खुद का कपड़े सील सकेl आगे आने वाले समय में बच्चों को दाखिला लिया जाएगा।

ये भी देखें :

समाज की कुरीतियाँ आज भी महिलाओं को कर रही हैं प्रताड़ित, देखिये बोलेंगे बुलवायेंगे हंस कर सब कह जाएंगे